चांद मस्जिद के पास स्मैक का नशा करते-कराते 6 गिरफ्तार

0
489

जसपुर (महानाद) : पुलिस ने चांद मस्जिद के पास गली में 6 लोगों को स्मैक का नशा करते-कराते हुए गिरफ्तार किया है। सभी के पास से कुल मिलाकर 10.ण्3 ग्राम स्मैक बरामद हुई है।

एसएसआई जावेद मलिक ने बताया कि दिनांक 17.11.2024 को वे एसआई सुशील कुमार, कां. अनुज वर्मा, जमशेद अली, ज्ञानेन्द्र कुमार व होमगार्ड दीक्षित के साथ मौहल्ला चाँद मस्जिद में गली नम्बर 7 में पहुँचे और मकानों के दरवाजो पर जाकर किरायेदारों की जानकारी करने लगे। जैसै ही वे गली में एक खुले दरवाजे वाले घर के सामने पहुँचे तो उस घर की गैलरी के अन्दर 6 व्यक्ति फर्श पर चौकड़ी लगाकर एक साथ बैठे हुए थे और लाईटर जलाकर फॉइल पेपर से कुछ नशा कर रहे थे। जिस पर पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया।

एसएसआई जावेद मलिक ने बताया कि गैलरी के फर्श पर 100-100 के नोट, एक बीड़ी का बंडल, इस्तेमाल फॉइल पेपर आदि फैले पड़े थे। उनमें से एक व्यक्ति ने बताया कि हम यहाँ पर इरशाद उर्फ पिन्टु के घर की गैलरी में बैठकर स्मैक पी रहे थे, पिन्टु अपने घर के अन्दर गैलरी में बैठाकर ही स्मैक पिलाता है, पिन्टू 200 रुपये लेकर एक बार स्मैक पिलाता है। हम लोगों ने 200-200 रुपये स्मैक पीने के लिए पिन्टु को दिए थे और यहाँ पर बैठकर स्मैक पी रहे थे।

पूछताछ करने पर इरशाद उर्फ पिन्टू ने बताया कि मैं जसपुर थाने का हिस्ट्रीशीटर हूं। नशे की लत के कारण स्मैक बेचना शुरु कर दिया, घर से बाहर स्मैक बेचना रिस्की होता है, पुलिस पकड़ लेती है, इसलिए अपने घर पर ही इन नशेड़ी लड़कों को स्मैक पिला रहा था। ये जो स्मैक मेरे पास थी, ये स्मैक मुझे एक अफगानी नाम का लड़का मेरे घर पर बेचकर जाता है, मैं उस आदमी का पूरा नाम पता नहीं जानता हूँ। वो बिना नम्बर प्लेट की मोटरसाईकिल पर बेचने आता है, बस इतना पता है कि वो जसपुर का नहीं है। पर उसने कभी ये नहीं बताया कि वो कहां का रहने वाला है। इरशाद ने बताया कि वह जसपुर थाने से गाँजा, डोडा व सट्टे के मुकदमों में कई बार जेल जा चुका है। उक्त गली मौहल्ले की संकरी गली है जहाँ पर बाहरी लोगों का आना जाना नहीं है।

एसएसआई ने बताया कि उक्त सभी 6 लोगों के पास से कुल 10.03 ग्राम स्मैक बरामद होने के कारण सभी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 27, 8 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। मामले की जांच एसआई कृष्ण चन्द्र आर्या के सुपुर्द की गई है।

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त-
1. इरशाद उर्फ पिन्टु पुत्र शाहिद हुसैन निवासी मौ. चांद मस्जिद, गली नं. 7, जसपुर।
2. वाजिद उर्फ वासित पुत्र नासिर हुसैन निवासी मौ. पट्टी चौहान, जसपुर।
3. मौ. आमिर पुत्र सईद अहमद निवासी जामा मस्जिद, जटवारा, जसपुर।
4. आसिफ हुसैन पुत्र आबिद हुसैन निवासी तकिए वाली मस्जिद के पास, मौ. छीपियान, जसपुर।
5. उस्मान पुत्र अब्दुल रहमान निवासी तकिए वाली मस्जिद के पास, मौ. छीपियान, जसपुर।
6. राशिद पुत्र रियासत निवासी मौ. पट्टी चौहान, जसपुर।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here