हल्द्वानी (महानाद) : एसएसपी नैनीताल के निर्देशन में नैनीताल पुलिस की बनभूलपुरा हिंसा के दंगाईयों पर कार्यवाही लगातार जारी है। आज पुलिस ने 6 और दंगाईयों को गिरफ्तार कर लिया। अब तक कुल 74 दंगाई जेल की सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।
आपको बता दें कि लगातार बनभूलपुरा के दंगाईयों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस ने आज 6 दंगाईयों को गिरफ्तार किया गया है। अभी तक पुलिस कार्यवाही में कुल 74 दंगाईयों की गिरफ्तारी की गयी है।
आज गिरफ्तार किये गये अभियुक्त –
1. सुलेमान पुत्र मौहम्मद शाहिद निवासी शाहिद मर्चेंट वाले की दुकान, बनभूलपुरा।
2. उमेर पुत्र स्व. राशिद निवासी लाइन नंबर 8, बिलाली मस्जिद के पीछे, बनभूलपुरा।
3. समीर पुत्र स्व. मुस्तकीम निवासी लाइन नंबर 9, बनभूलपुरा।
4. फैयाज पुत्र अय्यूब निवासी ताज मस्जिद के पीछे, बनभूलपुरा।
2. जिशान पुत्र स्व. जहीर खान ख्वाजा कॉलोनी, इंद्रानगर, बनभूलपुरा।
3. गुलजार पुत्र इसरार अहमद निवासी गौसिया मस्जिद के पीछे, काबुल का बगीचा, बनभूलपुरा।