60 साल से गुफा में रह रहे बाबा ने श्री राम मंदिर निर्माण को दिए 1 करोड़

0
222

ऋषिकेश (महानाद) : 60 साल से गुफा में रह रहे 83 साल के संन्यासी ने श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए एक करोड़ का दान दिया है।

अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए ऋषिकेश नीलकंठ पैदल मार्ग पर गुफा में रहने वाले 83 वर्षीय संत स्वामी शंकर दास ने एक करोड़ रुपये का दान दिया है। स्वामी शंकर दास महाराज को टाट वाले बाबा के नाम से भी जाना जाता है।

स्‍वामी शंकर दास ने उक्त धनराशि अपने गुरु टाट वाले बाबा की गुफा में मिलने वाले श्रद्धालुओं के अनुदान से जुटाई थी। स्वामी शंकर दास पिछले 60 वर्षों से इस गुफा में रह रहे हैं।

बुधवार के दिन जब स्वामी शंकर दास एक करोड़ रुपए के चेक के साथ ऋषिकेश स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा पहुँचे, तो वहाँ के कर्मचारी अचंभित हो गए। बैंक कर्मचारियों ने संत स्वामी शंकर दास के खातों की जाँच की तो पाया कि उनका चेक सही था।

स्वामी शंकर दास महाराज ने एक करोड़ रुपये का चेक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघ जिला संघचालक सुदामा सिंगल को दिया। चेक देते समय स्वामी शंकर दास ने कहा कि उन्होंने यह निधि केवल श्रीराम मंदिर के लिए जमा की थी।

स्वामी शंकर दास उक्त धनराशि गुप्त दान के रूप में देना चाहते थे लेकिन फिर इस बात पर फ़ोटो खिचाने को राजी हो गए कि इससे अन्य लोगों को प्रेरणा मिलेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here