किसानों पर दर्ज झूठे मुकदमों के विरोध में कांग्रेस ने किया प्रदर्शन, फूंका पुतला

0
74

आकाश गुप्ता

काशीपुर (महानाद) :  केंद्र सरकार द्वारा पारित कृषि बिल व किसान नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे के विरोध में कांग्रेसियों ने चैती चौराहे के समीप केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए पुतला दहन किया।कांग्रेसियों ने कहा कि कृषि बिल को जब तक वापस नहीं लिया जाता आंदोलन लगातार जारी रहेगा।

Advertisement

महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष संदीप सहगल एड़वोकेट के नेतृत्व में आज दर्जनों की तादाद में पार्टी कार्यकर्ता चैती चौराहे पर एकत्रित हुए। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गणतंत्र दिवस के दिन आंदोलन कर रहे किसानों पर बर्बरता पूर्वक की गई पिटाई तथा उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों की निंदा करते हुए कहा कि केंद्र सरकार तानाशाही पर उतारू है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए पुतला दहन किया। कांग्रेसियों ने कहा कि सरकार द्वारा पारित कृषि बिल जब तक वापस नहीं लिया जाता आंदोलन की आग को बुझाने नहीं दिया जाएगा।

मौके पर रवि ढींगरा, उपकार सिंह, अमरदीप सिंह, पार्षद आनन्द, सतनाम सिंह, गुरदयाल सिंह आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here