60 वर्ष से ऊपर के व्यक्ति सीएचसी आयें, और कोरोना टीकाकरण करायें : डाॅ. हितेश शर्मा

0
195

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : कोरोना टीकाकरण के द्वितीय चरण में 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर में कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई। यहां बता दें कि 1 मार्च 2021 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जसपुर में 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का पहला टीका लगाया जा रहा है। जिसमें समाज के सभी बुजुर्ग व्यक्ति सामाजिक सुरक्षा हेतु प्रशासन को अपना सहयोग कर रहे हैं।

सीएचसी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर हितेश कुमार शर्मा ने बताया कि बीती 1 मार्च से कोरोना टीकाकरण के द्वितीय चरण में 60 वर्ष से ऊपर के व्यक्तियों को कोरोना टीका लगाया जा रहा है। अब तक कुल 72 लोगों का टीकाकरण किया गया है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से कोरोना टीकाकरण कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

यहां नंदकिशोर शर्मा, शांति देवी, प्रेमवती, चुन्नी सिंह, साधना गर्ग आदि बुजुर्गों ने सीएचसी पहुंचकर अपना टीकाकरण कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here