लखनऊ (महानाद) : यूपी को एक नया एक्सप्रेसवे मिलने जा रहा है जो 650 किलोमीटर लंबा होगा और उसको बनाने में 15 हजार करोड़ रुपये का खर्चा आयेगा। यह एक्सप्रेस-वे गोरखपुर से हरियाणा के पानीपत तक बनाया जायेगा और पूरा का पूरा ग्रीनफील्ड प्रोजेक्ट होगा, यानी इसे पुरानी सड़कों का सहारा लिए बिना नई जमीन लेकर बनाया जाएगा, यह यूपी के 9 जिलों से होकर गुजरेगा।
आपको बता दें कि प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे गोरखपुर से श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, पुवायां (शाहजहांपुर), बीसलपुर (पीलीभीत), बिजनौर, सहारनपुर और शामली जिले से होकर पानीपत तक जायेगा। वहीं, बिजनौर जिले में यह एक्सप्रेसवे देहरादून-दिल्ली एक्सप्रेसवे से जुड़ जायेगा, जिससे दिल्ली, देहरादून और पश्चिमी उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी और बेहतर हो जाएगी।


इस महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट पर लगभग 15 हजार करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है। अधिकारियों के मुताबिक, इससे पूर्वांचल के गोरखपुर क्षेत्र का सीधा संपर्क नेपाल बॉर्डर के रास्ते पश्चिमी उत्तर प्रदेश और हरियाणा के औद्योगिक शहर पानीपत से हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के बनने से पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बीच यात्रा का समय घट जाएगा। वहीं, नेपाल से आने-जाने वाले मालवाहकों को नया और तेज रास्ता मिलेगा। पानीपत के बड़े औद्योगिक क्षेत्रों से उत्तर प्रदेश के कारोबारियों को सीधा लाभ मिलेगा और श्रावस्ती, बलरामपुर, बहराइच जैसे पिछड़े इलाकों में विकास को नई रफ्तार मिलेगी।
यूपी एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (UPEIDA) केे अधिकारियों अनुसार जमीन अधिग्रहण का काम जल्द शुरू होने की उम्मीद है। टेंडर प्रक्रिया भी जल्द पूरी कर ली जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी एक्सप्रेसवे योजना के तहत यह प्रदेश का एक और बड़ा इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट होगा।
आपको बता दें कि गंगा एक्सप्रेस-वे पर तेजी से काम चल रहा है और जल्द ही इसका लोकार्पण भी किया जाएगा। गोरखपुर-पानीपत एक्सप्रेस-वे बनने के बाद उत्तर प्रदेश देश का ऐसा पहला राज्य बन जाएगा जिसके पास सबसे ज्यादा एक्सप्रेस-वे नेटवर्क होगा।
lucknow_news | express_way News








eucrrv
longhorn casino
References:
https://www.marocbikhir.com/user/profile/472384
wi9zk4
lucky live casino
References:
https://u.to/YhtqIg
best blackjack strategy
References:
https://images.google.com.my/url?q=https://pad.geolab.space/s/zFJtVicc9
the bicycle casino
References:
https://www.google.co.bw/url?q=https://urlscan.io/result/019af97a-db18-704e-8222-77a009c0770e/
o l g slots
References:
https://opensourcebridge.science/wiki/Top_Instant_Withdrawal_Casino_Australia_2025