मुंबई में एफआईआर दर्ज होने का डर दिखाकर ठगे 7.5 लाख, पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
813

कोटद्वार (महानाद) : पुलिस ने मुंबई में एफआईआर दर्ज होने का डर दिखाकर 7.5 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अन्तर्राज्यीय गैंग के ठग को राजस्थान से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गैंग के सदस्य पुलिस थानों में एफआईआर दर्ज होने के नाम पर डरा-धमका कर मोटी रकम ऐंठते हैं।

एसएसपी पौड़ी लोकेश्वर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विगत 9 अप्रैल को 16, श्रीनगर गढ़वाल निवासी शुभ्रा काला ने कोतवाली श्रीनगर में तहरीर देकर बताया कि एक अज्ञात व्यक्ति ने उसके खिलाफ मुम्बई पुलिस में एफआईआर दर्ज होने की बात कहकर और उसे डरा धमकाकर धोखाधड़ी कर उससे 7.5 लाख रुपए की धनराशि अपने बैंक खाते में ट्रांसफर करा ली है।

मामले को गंभीरता से लेते हुए उनके (एसएसपी लोकेश्वर सिंह) द्वारा अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्रीनगर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अथक प्रयासों के बाद अभियोग में संलिप्त अभियुक्त झुझरामठ बाजोर, थाना गोकुलपुरा, जिला शिकार, राजस्थान निवासी शंकर लाल सैनी को गोकुलपुरा, राजस्थान से गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है। अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस लगातार प्रयासरत है।

पुलिस टीम में एसआई विजय सैलानी, कां. दीपक कुमार, अमरजीत शामिल थे।

देखें एएसपी ने लोगों से क्या की अपील –

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here