7 दोस्तों के साथ कोसी नदी में बर्थडे मनाने गये युवक व उसके दोस्त की मौत

0
137

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : अपने दोस्तों के साथ जन्मदिन मनाने कोटाबाग के ओखलढुंगा के पास स्थित कोसी नदी में नहाते समय दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। युवकों की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

बता दें कि पहाड़ों में लगातार हो रही बारिश के कारण नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ चल रहा है। लेकिन लोग नदियों में नहाने से बाज नहीं आ रहे हैं।

पौड़ी गढ़वाल के थलीसैंण तहसील के चौराड़ी गांव निवासी जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह का बेटा महेंद्र सिंह नेगी (18 वर्ष) सांई धाम कालोनी , आरके पुरम, पीरुमदारा में अपने चाचा दीपक सिंह नेगी के घर में रहकर पढ़ाई कर रहा था। बृहस्पतिवार को उसका जन्मदिन था। वह अपने दोस्तों सुमित सोढी पुत्र विजय कुमार निवासी गली नं. 2, शांतिकुंज, पीरुमदारा तथा अनमोल अग्रवाल, पवन कुमार, जतिन चौधरी, गुरमेल सिंह, विशाल सिंह तथा प्रकाश भाटिया निवासी पीरुमदारा के साथ ओखलढूंगा में कोसी नदी में नहाने गया था। आठों युवक चार बाइकों से दोपहर लगभग 12 बजे पहले क्यारी और फिर ओखलढूंगा के बीच झूला पुल पर पहुंच गए।

यहां पहुंचकर से महेंद्र नेगी और सुमित सोढी ने झूला पुल से कोसी नदी में छलांग लगा दी और पानी के तेज बहाव में बह गए। दोनों को बहता देख अन्य दोस्तों ने उन्हें बचाने का प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाये। लोगों के चीखने की आवाज सुनकर वहां घोड़ों को चरा रहे एक व्यक्ति ने प्रधान पति रणजीत सिंह को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस और एनडीआरएफ ने दोनों युवकों की खोजबीन शुरु की। जिसके बाद दोनों युवकों के शव ओखलढूंगा से चार किमी दूर कुनखेत में मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here