सात किलो अवैध चरस के साथ एक आरोपी को किया गिरफ्तार

0
517

सत्तार अली

पिरान कलियर (महानाद) : बुग्गावाला थाना अंतर्गत पुलिस ने सात किलो अवैध चरस के साथ एक आरोपी को नगदी सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।बताया जा रहा है कि आरोपी युवक काफी समय से अवैध चरस सप्लाई करने का कार्य करता था।मुखबिर की सूचना पर बुग्गावाला थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सीओ बहादराबाद विजेंदर दत्त डोभाल ने बताया कि मुखबिर द्वारा सूचना मिल रही थी कि एक युवक अवैध चरस क्षत्र में सप्लाई करने का कार्ये कर रहा है।आरोपी अवैध चरस को बाहर से सस्ते दामो में लाकर यहाँ पर भोले भाले लोगो को मंहगे दामो में बेचता है।सूचना के आधार पर बुग्गावाला थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये थाना क्षत्र के गाँव रसूलपुर टोंगिया में छापामार एक आरोपी को 7 किलो 123 ग्राम अवैध चरस के साथ एक मोबाईल रेडमी कम्पनी व इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं 20,000 रूपये की नगदी बरामद कर पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर उसने अपना नाम तेलूराम पुत्र सुलेखचन्द निवासी रसूलपुर टोंगिया बताया है।आरोपी युवक के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर न्यायालय के समक्ष पेशकर जेल भेज दिया गया है।साथ ही मामले की जाँच पड़ताल शुरु कर दी गई है।कि आरोपी यह चरस कहा से और किस से लाकर यहाँ सप्लाई करता था।

पुलिस टीम में विजेंदर दत्त डोभाल सीओ बहादराबाद,बुग्गावाला थाना प्रभारी सुखपाल सिंह मान,उपनिरीक्षक विशाखा असवाल,कॉन्स्टेबल जमशेद अली,शूरवीर सिंह,राकेश गुरंग,विजय पाल,रविन्द्र भंडारी,मनोज यादव,राजदीप,विजय सिंह आदि शामील रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here