8 दिन से काशीपुर गिरीताल में जिसे समझ रहे थे मरा हुआ जानवर, वह निकली व्यक्ति की लाश

0
788

विकास अग्रवाल/आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : विगत 8-10 दिनों से गिरीताल में तैर रही जिस लाश को जानवर की लाश समझा जा रहा था वह एक आदमी की लाश निकली है। गिरीताल सरोवर में लाश की सूचना मिलते ही लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश को गिरीताल सरोवर से बाहर निकलवाकर उसकी शिनाख्त के प्रयास किये। लेकिन अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो पाई है।
बता दें कि पिछले 8-10 दिनों से गिरीताल सरोवर में एक लाश तैरती दिख रही थी। आसपास के लोगों ने लाश को तैरते तो देखा लेकिन यह समझा कि वह किसी सूअर की लाश है। क्योंकि इससे पहले भी सरोवर में एक सूअर की लाश मिल चुकी थी। फिर वह हवा के कारण बहते-बहते किनारे की तरफ आई तो कुछ लोगों ने देखा कि यह तो किसी व्यक्ति की लाश है। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचे एसआई अशोक कुमार कांडपाल ने लाश को बाहर निकलवायाा तो देखा कि वह किसी 30-35 साल के पुरुष की लाश है। उसके शरीर पर जलने के निशान हैं। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्त व पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here