जसपुर के 4 कांवड़ियों सहित आठ कांवड़िए मिले कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप

0
108

पराग अग्रवाल

जसपुर (महानाद) : जसपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के अलावा जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के कुल आठ कांवड़ियों की कोरोना पॉजिटिव मिलने से हड़कंप मच गया।

यहां बता दें कि हरिद्वार से कांवड़ लाने वाले अब तक 350 कांवड़िये बीते सप्ताह से अस्पताल में कोरोना की जांच करा चुके हैं। जांच रिपोर्ट में आठ कांवड़ियों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने पर विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य कर्मियों ने कांवड़ियों को कॉल कर घर पर रहने की सलाह दी है।

जसपुर सरकारी अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर हितेश कुमार शर्मा ने बताया कि सरकारी अस्पताल में रोजाना कांवड़ियों की जांच की जा रही है। आठ लोग पॉजिटिव मिले हैं। जिनमें से चार कांवड़िये पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के जिला मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के, जबकि चार जसपुर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र के है। सभी को घरों पर ही रहने के निर्देश दिये गये हैं। साथ ही उनका इलाज भी शुरू कर दिया गया है।

वहीं एसीएमओ डॉक्टर हरेंद्र मलिक ने बताया कि ठाकुरद्वारा क्षेत्र के कावड़िए कावड़ लेने को रवाना हो चुके थे, इसीलिए मुरादाबाद जिले के सीएमओ के साथ-साथ वहां की पुलिस को भी उन कांवरियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने की सूचना दे दी गई है। उन्होंने बताया कि जसपुर क्षेत्र के कोरोना पॉजिटिव कांवरियों की रिपोर्ट निगेटिव आने के 1 माह के बाद उनका वैक्सीनेशन किया जाएगा।

वहीं क्षेत्र भर में आधा दर्जन से अधिक कोरोना पॉजिटिव कांवड़ियों के मिलने के बाद प्रशासन ने कोरोना जांच हेतू व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी है। वहीं कांवड़ियों के कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here