सावधान: बदल गई सीबीएसई 10वीं व 12वीं की परक्षाओं की तारीखें

0
69
नई दिल्ली (महानाद) : सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) ने कुछ विषयों की परीक्षा की तारीखों में फेरबदल किया है। सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट बइेम.हवअ.पद पर 10वीं तथा 12वीं के बोर्ड एग्जाम्स की नई डेटशीट जारी कर दी है।
इन विषयों की परीक्षाओं की बदली तारीखें
क्लास -12 :- नई डेटशीट के अनुसार, फिजिक्स की परीक्षा अब 08 जून को होगी। पहले यह 13 मई को होने वाली थी। वहीं मैथ की परीक्षा 31 मई को ली जाएगी, जो पहले 01 जून को होनी थी। वहीं ज्योग्राफी की परीक्षा अब 03 जून को होगी। यह पहले 02 जून को होनी थी।
पहले 13 और 14 मई को भी कुछ विषयों की परीक्षाएं होनी थीं। लेकिन अब इन दोनों तारीखों में कोई परीक्षा नहीं ली जाएगी। अब सीबीएसई 12वीं की परीक्षा 11 जून 2021 को ही खत्म हो जाएंगी। पहले अंतिम परीक्षा 14 जून 2021 को होनी थी।
CBSE 12th Date-Sheet 2021 Revised: पूरी डेटशीट डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

क्लास -10 :- साइंस की परीक्षा अब 21 मई को ली जाएगी। पहले इस तारीख में मैथ का पेपर होना था। अब मैथ की परीक्षा 2 जून को होगी। इसके अलावा फ्रेंच, जर्मन, अरबी, संस्कृत, मलयालम, पंजाबी, रशियन और ऊर्दू विषयों की परीक्षाओं की तारीखें भी बदली गई हैं। 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं शुरू और खत्म होने की तारीखों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। पहले की तरह ही परीक्षा 04 मई 2021 को शुरू होगी और 11 जून 2021 को खत्म होगी।

CBSE 10th Date-Sheet 2021 Revised: पूरी डेटशीट डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें

Advertisement

https://www.cbse.gov.in/cbsenew/documents//CLASS-X-FOR%20HOSTING-UPDATED.pdf

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here