लंदन से कनाडा भेेजने के नाम पर किच्छा के युवक से ठगे 8 लाख 50 हजार

0
501
प्रतिकात्मक तस्वीर

रुद्रपुर (महानाद): एक व्यक्ति ने रुद्रपुर स्थित फ्यूचर इमीग्रेशन के मालिक पर उसके पुत्र को लंदन से कनाडा भेजने के नाम पर 8 लाख 50 हजार रुपये हड़पने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

ग्राम नजीमाबाद, किच्छा निवासी सोहन सिंह पुत्र मंगल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पुत्र कुलदीप सिंह स्टडी वीजा पर वर्तमान में लन्दन (इंग्लैण्ड) में रह रहा था, जहां से वह टूरिस्ट वीजा पर कनाडा जाना चाहता था। जिस पर उसने (सोहन सिंह) ने भूरा रानी रोड, रुद्रपुर स्थित फ्यूचर इमीग्रेशन से दिनांक 17.7.2023 को सम्पर्क किया, जहां उसकी मुलाकात फ्यूचर इमीगेरेशन के साझेदारों हरपाल सिंह मनेस पुत्र अजमेर सिंह तथा कंवर विर्क पुत्र सुखवन्त सिंह से हुई।

सोहन सिंह ने आरोप लगाया कि उनके द्वारा साजिशपूर्ण तरीके से उसे बहला फुसलाकर एवं मीठी-मीठी बातों का प्रलोभन देकर सस्ती दर पर उसके पुत्र कुलदीप सिंह को लंदन से कनाडा भेजे जाने हेतु उकसाया। जिस पर उसने उनकी बातों के प्रलोभन में आकर कुलदीप सिंह के टूरिस्ट वीजा हेतु 50 हजार रुपये एडवांस के तौर पर हरपाल सिंह मनेस व कंवर विर्क को नकद दे दिये। उन दोनों ने कहा कि शेष बचे 8 लाख रुपये वीजा आने पर देने होंगे।

सोहन सिंह ने बताया कि दिनांक 16/09/2023 को उक्त हरपाल सिंह मनेस व कंवर विर्क ने उसके पुत्र कुलदीप सिंह का वीजा ऑनलाइन आने की बात कहकर उनसे 8 लाख रुपये लिये। जिसके बाद उन्होंने वीजा की प्रति उसे व्हाट्सअप पर भेज दी। दिनांक 27.10.20023 को उन्होंने कहा कि आपका पासपोर्ट प्रिंट हो चुका है, एयर टिकट की बुकिंग करा लो। जिस पर उनके पुत्र कुलदीप ने 27.10.2023 को लंदन से कनाडा जाने वाली ब्रिटिश एयरवेज की 62000 रुपये की टिकट खरीद ली। जब उनका पुत्र लंदन में कनाडा जाने के लिए एयरपोर्ट पर पहुंचा तो एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि उक्त वीजा फर्जी है। जिस कारण लंदन एयरपोर्ट के अधिकारियों ने उनके पुत्र कुलदीप सिंह को कनाडा जाने की अनुमति नहीं दी तथा उनके पुत्र कुलदीप सिंह को बमुश्किल कानूनी पचड़े से गुजरते हुए वापस जाना पड़ा।

सोहन सिंह ने आरोप लगाया कि उक्त हरपाल सिंह मनेस व कंवर विर्क ने ने उनके साथ धोखाधड़ी कर उनसे 8 लाख 50 हजार रुपये हड़प लिये हैं। साथ ही उनके पुत्र को टिकट के 62 हजार रुपये का नुकसान भी उठाना पड़ा है।

जब वह इस संबंध में हरपाल सिंह मनेस व कंवर विर्क से मिले तो उन लोगों द्वारा टालमटोल करते हुए कुछ समय और रुकने की बात कही तथा यह आश्वासन दिया कि 8 दिन के भीतर हम आपका वीजा सही करवा देंगे। 08 दिन बीत जाने पर उन्होंने फिर उनसे संपर्क किया तो वे लोग टालमटोल करने लगे तथा आशिंक रूप से धनराशि वापस करने की बात कहने लगे।

सोहन सिंह ने बताया कि दिनांक 24.12.2023 को को वह जसविन्दर सिंह व सुरजीत सिंह बगवाड़ा में हरपाल सिंह मनेस तथा कंवर विर्क से मिले तो ये लोग उसके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए गाली गलौच कर रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी देते हुए कहने लगे कि अगर रुपये मांगे तो अंजाम बहुत बुरा होगा।

सोहन सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 420, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एएसपी निहारिका तोमर के सुपुर्द की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here