काशीपुर : घर के बाहर खेल रहा 8 साल का बच्चा हुआ लापता

0
821

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : घर के बाहर खेल रहा एक 8 साल का बालक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। आईटीआई थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता बालक की तलाश शुरू कर दी है।

ग्राम जैतपुर घोसी निवासी सत किशोर पुत्र कृपाल सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका आठ साल का पुत्र लक्की 25 जून को शाम करीब 6 बजे घर के बाहर खेल रहा था। इसके बाद वह अचानक ही खेलते-खेलते कहीं गुम हो गया। उन्होंने अपने पुत्र को सभी जगह तलाश कर लिया है। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल रहा है। उसका पुत्र मानसिक रूप से कमजोर है। वह पहले भी घर से दो बार जा चुका है।

आईटीआई थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर लापता बच्चे की तलाश शुरू कर दी है।