काशीपुर : ऑनलाइन पैसे देने के नाम पर निकाल लिये 80 हजार

0
283

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : साइबर ठग ने धोखाधड़ी कर एक व्यक्ति के खाते से ऑनलाइन कोड के माध्यम से 80,000 हजार रूपये निकाल लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

मौहल्ला अल्लीखां, वार्ड नंबर 9 निवासी मौहम्मद रियाज पुत्र आबिद हुसैन ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कहा कि 25 फरवरी को उसके मोबाइल पर किसी अपरिचित व्यक्ति का फोन आया। उसने कहा कि मेरे भैया आपके खाते में पैसे डाल रहे हैं। पूछने पर बताया कि मेरे भैया आपको जानते है और जब आपके खाते में पैसे आ जाये तो इस नंबर पर बता देना। इसके बाद फ़ोन काट दिया गया। उसी दिन शाम को उसके मोबाइल पर फोन आया और कहा कि मैं फौजी बोल रहा हूं। आपके खाते में 10 हजार रूपये आये हैं। मना करने पर उसने वाट्सएप पर क्यूआर कोड भेजा। इसके बाद उसके अकाउंट से 5 बार में 80 हजार रूपये कट गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात साइबर ठग के खिलाफ धोखाधड़ी व 66 (डी) आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।