कालाढूंगी (महानाद) : नैनीताल तिराहे के पास एक इनोवा कार खाई में गिर गई। पुलिस ने त्वरित रेस्क्यू कर सड़क हादसे में घायल 6 लोगों को अस्पताल पहुंचाया।
आपको बता दें कि आज दिनांक 10 नवंबर 2024 को रात्रि करीब 8ः40 बजे सूचना प्राप्त हुई की नैनीताल तिराहे से 5 किलोमीटर ऊपर नैनीताल की तरफ एक वाहन खाई में गिर गया है। उक्त सूचना यातायात निरीक्षक रामनगर वेद प्रकाश भट्ट द्वारा दी गई जो उक्त वाहन के पीछे आ रहे थे। जिस पर तत्काल यातायात निरीक्षक द्वारा थाना पुलिस को सूचना देकर मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया गया।
थाना पुलिस द्वारा भी मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कार्य प्रारंभ किया तो वाहन संख्या एचआर 36 एए 5323 इनोवा में 6 व्यक्ति सवार थे। वाहन चालक मोड़ पर अपना संतुलन खो बैठा और कार करीब 70 मीटर नीचे खाई में गिर गई। सभी घायलों को 108 से तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कालाढूंगी लाकर सुशीला तिवारी अस्पताल, हल्द्वानी भिजवाया गया। सभी घायलों को हल्की चोटें लगी हैं।