मां-बेटे युवती पर बना रहे शादी करने का दबाव, घर में बरसाये ईंट-पत्थर

0
534
फाइल फोटो

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : एक युवती ने एक युवक व उसकी मां पर उस पर जबरदस्ती शादी करने का दबाव बनाने और उसके घर पर ईंट-पत्थर बरसाने का आरोप लगाया है।

मौहल्ला मढरा, काशीपुर निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके पिता की मृत्यु 7 साल पूर्व हो गयी थी। उसके पड़ोस में रहने वाली सुन्दरी देवी पत्नी मोहन आये दिन उसे अपने लड़के मोनू सैनी के साथ शादी करने का दबाव बनाती है और आये दिन उसे व उसके परिवार को अपने लड़के से शादी करने के लिये परेशान करती है तथा गाली- गलौज करती है तथा आये दिन सुन्दरी देवी और मोनू उसे बदनाम करने के लिये गन्दे-गन्दे आरोप लगाते हैं।

युवती ने बताया कि दिनांक 1.11.2024 की रात्रि के लगभग 10.00 बजे मोनू सैनी उसके घर के सामने आकर तथा अपनी छत पर चढ़कर उसके घर पर ईंट-पत्थर बरसाने लगा तथा उसे व उसके परिवार को गन्दी-गन्दी गालियां देकर जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसका वीडियो उसके पास उसके मोबाइल में है।

युवती ने बताया कि उक्त घटना की सूचना उसने डायल 112 में भी दी थी। वह कई बार चौकी में भी शिकायत करने गयी, परन्तु कोई सुनवाई नहीं हुई। उक्त मोनू नशेड़ी किस्म का व्यक्ति है, उसे घर से बाहर नहीं निकलने देता, आये दिन उस पर अपने साथ जबरदस्ती शादी करने का दबाव बनाकर उसका पीछा करता है। उसे घर से बाहर जाने में भी डर लगता है। उसकी माँ मजदूरी कर अपना व परिवार का पेट पालती है। उक्त मोनू उसे कभी भी नुकसान पहुँचा सकता है। उसने उक्त मोनू एवं उसकी माँ सुन्दरी देवी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मोनू व सुन्दरी देवी के खिलाफ बीएनएस की धारा 115, 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई चित्रगुप्त के सुपुर्द की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here