250 लीटर कच्ची शराब बरादम, 3000 लीटर लाहन नष्ट, शराब बनाने वाले फरार

0
134

पराग अग्रवाल
जसपुर (महानाद) : पुलिस एवं वन विभाग टीम ने आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत संयुक्त रूप से कच्ची शराब की धरपकड़ हेतु छापेमारी कर 5 काले रंग के टायर ट्यूब में 250 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद बरामद किए हैं। छापेमारी के दौरान 3 हजार लीटर लहन भी नष्ट किया गया है।

आपको बता दें कि एसएसपी ऊधम सिह नगर मणिकांत मिश्रा द्वारा नशे के विरुद्ध चलाये जा रहे नशा मुक्त उत्तराखण्ड अभियान व आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत एसपी अभय सिंह व सीओ दीपक कुमार के निर्देशन में कोतवाली जसपुर पुलिस व वन भिाग की टीम ने मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर गढ़ी हुसैन के पास वन विभाग की भवानीपुर बीट के जंगल में संयुक्त छापेमारी कर चलती हुई कच्ची शराब की 02 भट्टियाँ मय शराब बनाने के उपकरण दो लोहे के ड्रम, दो एल्युमिनियम के पाईप, 4 प्लास्टिक पाईप, दो प्लास्टिक के पीले रंग के डिब्बे के साथ बरामद कर 3000 लीटर लहन नष्ट कर दिया।

इस दौरान कच्ची शराब बनाने वाले अभियुक्त करन सिंह पुत्र शेर सिंह व गुरमेल सिंह उर्फ गेज्जू पुत्र जीत सिंह निवासीगण ग्राम कलियावाला जसपुर मौके से फरार हो गए। बरामदगी के आधार पर कोतवाली जसपुर में अंतर्गत धारा 60(2) आबारी एक्ट अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पुलिस टीम में कोतवाल जगदीश ढकरियाल, एसएसआई जावेद मलिक, एसआई हरीश आर्य, सुशील कुमार, कां. विपिन, सुरेन्द्र रावत सहित वन विभाग की टीम से वन बीट अधिकारी करिश्मा, वन अधिकारी अरुण कुमार, वॉचर अरुण कुमार एवं बूटा सिंह आदि शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here