तिवारी-गुड़िया की जोड़ी की तरह काशीपुर में काम करेेगी धामी-बाली की जोड़ी

0
222

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : भाजपा सिपाही शक्ति प्रकाश अग्रवाल ने कहा है कि यदि काशीपुर की जनता भाजपा प्रत्याशी दीपक बाली को मेयर बनाती है तो मुख्यमंत्रह पुष्कर धामी और मेयर दीपक बाली की जोड़ी ऐसे ही काम करेगी जैसे कभी पूर्व मुख्यमंत्री स्व. एनडी तिवारी और स्व. सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया की जोड़ी काशीपुर के लिए काम करती थी।

भाजपा सिपाही शक्ति प्रकाश अग्रवाल ने कहा कि एक समय था जब केन्द्र या राज्य में एनडी तिवारी किसी न किसी पद पर सत्ता में होते थे और उनके मित्र सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया काशीपुर में रहते हुए काशीपुर में विकास की गंगा बहाते थे। विकास की यह गंगा तब रुक गई जब एनडी तिवारी और सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया का स्वर्गवास हो गया।

शक्ति अग्रवाल ने कहा कि वर्षों बाद फिर से ऐसा मौका आया है जब उत्तराखंड के मुख्यमंत्री के पुष्कर सिंह धामी हैं जिनका काशीपुर से प्रेम किसी से छिपा नहीं है और दीपक बाली उनके ऐसे ही सहयोगी हैं जैसे स्व. सत्येन्द्र चंद्र गुड़िया एनडी तिवारी के होते थे। ऐसे में यदि दीपक बाली काशीपुर के मेयर चुने जाते हैं तो काशीपुर में एक बार फिर से धामी-बाली की जोड़ी विकास की गंगा बहा देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here