प्रयागराज (महानाद) : यूपी के कुंडा से कद्दावर विधायक एवं जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया ने महाकुंभ में हिंदुओं को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। दिव्य प्रेम सेवा मिशन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने के दौरान राजा भैया ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी के पूर्व में दिए गए बयान का जिक्र करते हुए कहा कि हैदराबाद के नेता आवैसी ने सही कहा था कि पुलिस हटा दो, 15 मिनट में पता चल जाएगा। तुम (हिंदू) 100 करोड़ हो, हम (मुस्लिम) 25 करोड़ हैं। देखते हैं कौन भारी पड़ता है।
राजा भैया ने कहा कि यदि हम आवैसी के बयान पर गंभीरता से विचार करें तो काफी हद तक उसकी बात सही है। यदि सच में ऐसा हो जाता है तो करीब आधा हिंदू एक झटके में साफ हो जाएगा।
कुंडा विधायक राजा भैया ने हिन्दुओं से सवाल पूछा कि आखिर हमारे पास है क्या? हम न तो वंश वृद्धि कर रहे हैं, न ही हम शस्त्र संचय कर रहे हैं। इन मामलों में मुसलमान हिंदुओं से बहुत आगे हैं।
प्रयागराज में दिव्य प्रेम सेवा मिशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजा भैया ने हिंदू समाज के समक्ष मौजूदा चुनौतियों और आवश्यक सुधारों पर अपने विचार व्यक्त किये और हिंदू समाज से आत्मरक्षा, शस्त्र धारण और सामाजिक सुधार की ओर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया। राजा भैया ने कहा कि संस्कृतियों की रक्षा केवल शास्त्रों से नहीं हो सकती, इसके लिए शस्त्रों का होना भी आवश्यक है।
राजा भैया ने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय को एक लुटेरे ने नष्ट कर दिया, जहां महीनों तक पुस्तकें जलती रहीं। भगवान राम और शिवाजी महाराज जैसे व्यक्तित्वों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए शस्त्र धारण करना हमारी परंपरा रही है। उन्होंने इस्लामिक समुदाय एकजुटता और अपने धर्म के प्रति समर्पण को लेकर हिंदू समाज को सीख लेने की आवश्यकता बताई। उन्होंने कहा कि हमें भी अपने धर्म के प्रति वैसी ही तत्परता और समर्पण दिखाने की जरूरत है।
राजा भैया ने हिंदू समाज को जागृत करते हुए कहा कि वर्तमान में न तो वंश वृद्धि हो रही है और न ही शस्त्रों का संचय। मूर्ति विसर्जन के दौरान होने वाले हमलों और आतंकवादी गतिविधियों का उल्लेख करते हुए राजा भैया ने कहा कि हिंदू समाज को संगठित होकर आत्मरक्षा के उपाय करने होंगे।
राजा भैया ने कहा कि देश की सुरक्षा का आधार हमारी सेना और सशस्त्र बल हैं। उन्होंने इजरायल का उदाहरण देते हुए कहा कि छोटे से देश ने अपने अस्तित्व को शस्त्र बल के कारण बचाए रखा है। उन्होंने नागा अखाड़ों की परंपरा और उनके शस्त्र संचालन को भी रेखांकित किया। सनातन धर्म की महानता का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि यह वह धर्म है, जिसमें देवताओं ने भी अवतार लिया।
राजा भैया ने कहा कि महाकुंभ का महत्व केवल धार्मिक नहीं, बल्कि सामाजिक और राष्ट्रीय समस्याओं के समाधान का मार्गदर्शन भी है।