अवैध बंदूक, तमंचे और हथियार बनाने वाली मशीन के साथ एक गिरफ्तार

0
345

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने अवैध हथियार व अवैध हथियार बनाने वाली मशीन के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया।

आपको बता दें कि एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा द्वारा जनपद में अपराधों को रोकने और अवैध गतिविधियों पर नियंत्रण रखने में हेतु सभी थाना प्रभारियों को सघन चैकिंग अभियान चला कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त क्रम में एसपी क्राइम/यातायात डॉ. जगदीश चंद्र के पर्यवेक्षण व कोतवाल रामनगर अरुण कुमार सैनी के नेतृत्व में प्रभारी चौकी मालधन चौड़ एसआई धर्मेन्द्र कुमार ने पुलिस टीम के साथ चैकिंग के दौरान तुमड़िया डाम से महमूद (35 वर्ष) पुत्र अब्दुल वारिग निवासी फरीदपुर हजी, थाना डिलारी, जिला मुरादाबाद को अवैध हथियार एवं अवैध हथियार बनाने वाली मशीन व अन्य सामग्री के साथ गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/5/25/27 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।

बरामद माल-
12 बोर की एक अवैध बन्दूक
315 बोर के 2 अवैध देशी तमंचे
12 बोर के 3 जिन्दा कारतूस
12 बोर के 2 खोखे कारतूस
315 बोर के खोखे कारतूस
असलाह बनाने के विभिन्न प्रकार के उपकरण

पुलिस टीम में एसएसआई मौ. यूनुस, एसआई धर्मेन्द्र कुमार, सुनील धानिक, कां. अशोक काम्बोज, विजेन्द्र सिंह तथा विनीत चौहान शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here