15 साल की युवती को ले गया 17 साल का युवक, परिजन रहे डरा-धमका

0
384

बाजपुर (महानाद) : एक महिला ने 17 साल के युवक पर उसकी 15 साल की नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर कर ले जाने व युवक के परिजनों पर उसे डराने-धमकाने का आरोप लगाया है। महिला की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर युवक -युवती की तलाश शुरु कर दी है।

बाजपुर क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 15 साल की नाबालिग पुत्री घर से बिना बताये 17 साल के युवक के साथ चली गयी है। उनकी पुत्री को युवक बहला-फुसला कर ले गया, जिसकी खोजबीन उसी दिन से वह लगातार कर रहे हैं लेकिन उसका कहीं भी कोई अता पता नहीं लग रहा है। उन्होंने अपनी पुत्री के लापता होने की सूचना दिनांक 26.02.2025 को चौकी प्रभारी, दोराहा, बाजपुर को दी थी, लेकिन अभी तक उनकी पुत्री का कहीं कोई अता-पता नहीं लगा है।

महिला ने बताया कि उन्होंने उक्त युवक के माता-पिता व अन्य लोगों से बात की तो पहले तो वे लगातार आज कल कह कर टाल मटोल करते आ रहे थे और कह रह थे कि लडकी को ढूंढ कर लाकर दे देंगे। लेकिन अब आकर उन्होंने साफ इन्कार कर दिया और डराते धमकाते कहने लगे कि जो तुम से हो सके कर लो, हम कुछ नहीं कर सकते हैं।

महिला ने सन्देह जताते हुए कहा कि उक्त लोग उनकी पुत्री के साथ कोई भी बड़ी संगीन घटना व वारदात को अन्जाम दे सकते हैं। उनकी पुत्री की जान माल व आबरू का पूरा खतरा है। उन्होंने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर उनकी पुत्री को वापिस दिलाने की मांग की है।

महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवक के खिलाफ बीएनएस की धारा 137(2) (अपहरण) के तहत मुकदमा दर्ज कर युवक-युवती की तलाश शुरु कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here