चुनाव में हारने के कारण मारी थी हनी प्रजापति को गोली, पुलिस ने भेजा जेल

0
314

हल्द्वानी (महानाद): पुलिस ने कल जजी कोर्ट के बाहर एक युवक हनी प्रजापति को गोली मारने वाले शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। आरोपी के ऊपर पूर्व में हत्या के प्रयास, बलवा, छेड़छाड़, मारपीट आदि के 16 मुकदमे दर्ज हैं।

मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने बताया कि दिनांक 9.03.2025 को भोटिया पड़ाव क्षेत्र में जजी के पास किसी व्यक्ति को गोली मारने की सूचना पुलिस को प्राप्त हुई थी। सूचना पर उनके द्वारा तत्काल एसपी सिटी हल्द्वानी प्रकाश चंद्र, सीओ सिटी हल्द्वानी दीपशिखा अग्रवाल, प्रभारी निरीक्षक हल्द्वानी सहित अन्य पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा गया। पुलिस द्वारा घायल को इलाज के लिए तत्काल नजदीकी अस्पताल में कराकर परिजनों को सूचित किया तथा घटना में संलिप्त अभियुक्त के विरुद्ध धारा- 109/137(2)/352 बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमों का गठन किया गया।

पुलिस टीमों द्वारा घटना के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे खंगाले गये और स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई तथा मुखबिर मामूर किए गए। काफी प्रयासों के पश्चात पुलिस टीम द्वारा घटना में संलिप्त आरोपी सुमित बिष्ट उर्फ बाली पुत्र नन्दन सिंह निवासी बैलेजली लॉज, भोटिया पड़ाव, हल्द्वानी को बसानी क्षेत्र, थाना मुखानी से गिरफ्तार कर उसके पास से घटना में प्रयुक्त मारूति फ्रांक्स तथा एक तमन्चा 315 बोर का मय कारतूस के बरामद कर लिया।

पूछताछ करने पर सुमित बिष्ट ने बताया कि उसके द्वारा गोलीबारी की वारदात राजनीतिक मुद्दे के चलते की गई है। उसकी पत्नी के विगत चुनाव के दौरान हार गई थी जिस कारण आपसी रंजिशन के चलते उसने यह घटना कारित कर दी।

एसएसपी ने बताया किअभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में हत्या के प्रयास, बलवा, छेड़छाड़, मारपीट आदि के 16 मुकदमे दर्ज हैं। इसके अतिरिक्त समय- समय पर गुण्डा एक्ट की कार्यवाही की जाती रही है।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव, एसएसआई रोहताश सिंह सागर, एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़, एसआई दिनेश जोशी, नरेन्द्र कुमार, हे.कां. विक्रम सिंह, कैलाश आर्या, कां. तारा सिंह तथा सर्विलांस टीम शामिल थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here