युवती से दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेल कर किया जबरदस्ती निकाह, अब मांग रहे स्कॉर्पियो कार व 10 लाख रुपये दहेज

0
270
प्रतिकात्मक तस्वीर

बाजपुर (महानाद) : क्षेत्र निवासी एक युवती ने एक युवक पर उसके साथ दुष्कर्म के बाद ब्लैकमेल कर जबरदस्ती निकाह करने और अब दहेज में स्कॉर्पियो कार व 10 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

बाजपुर क्षेत्र निवासी एक युवती ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी पहचान जसपुर निवासी एक युवक से हल्द्वानी स्थित आकाश इन्स्टीट्यूट में नीट की कोचिंग के समय हुई। उक्त युवक व उसके दो दोस्तों ने उसे धोखे से बुलाया और जबरदस्ती स्विफ्ट गाड़ी में बैठाकर अज्ञात जगह ले गये जहां उक्त युवक ने उसके साथ जबरदस्ती उसके साथ दुष्कर्म कर उसकी आपत्तिजनक वीडियो बना ली और उसके ब्लैकमेल कर उसने और उसके परिवारवालों ने चोरी-छिपे उसे बहला-फुसलाकर उसका निकाह उक्त युवक से करा दिया।

युवती ने बताया कि इसके बाद जब उसके माता-पिता को इसकी जानकारी हुई तो वे बहुत रोये और सब चुपचाप सहन कर गये और अपनी इज्जत बचाने के लिये उसकी मंगनी उक्त युवक के साथ कर दी। और फिर उसका निकाह कर दिया गया जिसमें उन्होंने दहेज में एक बलेनो कार, सोने-चाँदी के कीमती आभूषण सहित कुल पैंतिस लाख रुपये खर्च किये।

युवती ने बताया कि निकाह के बाद उसका पति और ससुरालियों ने उससे दहेज में एक स्कॉर्पियो कार व पति कारोबार के लिये दस लाख रूपये नकद की मांग करने लगे और दहेज की मांग पूरी न होने पपर उसे भूखा-प्यासा और कपड़े लत्तो से तंग रखना शुरू कर दिया और आये दिन उसके साथ गाली-गलौच व मारपीट करने लगे तथा उसका मानसिक व शरीरिक उत्पीड़न करने लगे।

युवती ने बताया कि दिनांक 11.07.2024 की सुबह के लगभग 10 बजे उसके पति व ससुरालियों ने उसके साथ गाली गलौच करते हुए मार-पीट की और जेठ ने उसे तंमचा दिखाकर गोली मारने की धमकी देते हुए बोला कि तू हमें अपने मायके से कुछ नहीं दिलवायेगी और इसके बाप ने आज तक हमें दिया ही क्या है, इतना कहकर उक्त लोगों ने उसके साथ गाली-गलौच करते हुए मारपीट शुरू कर दी और उसके बाल पकड़कर जमीन पर घसीटा व लात-घूसों से बुरी तरह मारा-पीटा और उसके घर से निकाल दिया। तभी से वह अपने मायके में निवास कर रही है।

युवती ने कहा कि उक्त लोग अब भी उसे व उसके परिवार को तरह-तरह की धौंस-धमकीयां दे रहे हैं और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं जिसकी ऑडियो रिकॉडिंग भी मौजूद हैं और कह रहे हैं कि अगर तूने हमारे खिलाफ कोई कार्यवाही की तो तुम्हें जान से मार देंगे। युवती ने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

युवती की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवती के पति व ससुरालियों के खिलाफ दहेज एक्ट की धारा 3, 4 तथा बीएनएस की धारा 115(2), 351(2), 352, 85 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई आरसी बेलवाल के हवाले की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here