रुद्रपुर (महानाद) : रात के लगभग 2.30 बजे गल्ला मंडी में एक दुकान तोड़ने पहुंचे लोगों ने पिता-पुत्र की गोली मारकर हत्या कर दी।
ईश्वर कालोनी, रुद्रपुर निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र गुरमेज सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आज रात 2ः20 बजे अवधेश कुमार सलूजा व दिनेश कुमार सलूजा पुत्र सुन्दर दास सलूजा निवासी मॉडल कालोनी रुद्रपुर व उनके साथ 10-15 अज्ञात लोग जेसीबी के साथ उनकी गल्ला मंडी स्थित दुकान लुधियान एग्रो ट्रेडर्स में तोड़फोड़ कर रहे थे। उनके चौकीदार ने फोन पर बताया तो वह अपने भाई और पिता के साथ मौके पर अपनी दुकान पर आये और उनसे दुकान तोड़ने से मना किया कि रात को दुकान क्यों तोड़ रहे हो वे उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगे। जब उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने इन लोगो पर गोली चला दी जो उनके भाई मनदीप सिंह व पिता गुरमेज सिंह को लग गई गोली लगने से उनका छोटा भाई व पिता मौके पर ही खत्म हो गये। यह सारी घटना उनकी दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, वह डीवीआर में रिकार्डिंग देखकर बाकी लोगों की भी पहचान करेंगे।
सुरेन्द्र सिंह की तहरीर के आधार पर पुलिस ने अवधेश कुमार सलूजा, दिनेश कुमार सलूजा व अज्ञात लोगों खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1), 109, 190, 191(2), 191(3), 351(2) के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। मामले की जांच कोतवाल मनोज रतूड़ी स्वयं कर रहे हैं।