रुद्रपुर : पकड़े गये पिता-पुत्र के हत्यारे, बैंक ने दुकान की थी नीलाम, चाहते थे खाली करवाना

0
372

रुद्रपुर (महानाद) : एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पिता-पुत्र के हत्यारोपित भाईयों सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घटना के वक्त मौजूद जेसीबी और ट्रैक्टर को बरामद कर सीज कर दिया है।

मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि दिनांक 28.4.2025 की रात्रि में सूचना प्राप्त हुई कि गल्ला मंडी में झगड़े में दो व्यक्तियों को गोली लग गई है। उक्त सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा तत्काल फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया। उक्त घटना में ईश्वर कालोनी, रुद्रपुर निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र गुरमेज सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि अवधेश कुमार सलूजा व दिनेश कुमार सलूजा पुत्र सुन्दर दास सलूजा निवासी मॉडल कालोनी, रुद्रपुर व उनके साथियों ने जेसीबी मशीन से उनकी गल्ला मण्डी स्थित दुकान में तोड़ फोड़ की है तथा उनके द्वारा दुकान तोड़ने से मना करने पर अवधेश सलूजा एवं उसके भाई दिनेश सलूजा तथा उनके साथियों ने गोली चला कर उसके पिता गुरमेज सिंह व भाई मनप्रीत सिंह की हत्या कर दी। तहरीर के आधार पर उपरोक्त के खिलाफ धारा 103(1), 109, 351(2), 191(2), 191(3), 190 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण कर डबल मर्डर की गंभीरता का तत्काल संज्ञान लेते हुये अभियोग के त्वरित खुलासे के निर्देश दिये तथा पुलिस की 3 टीमों का गठन किया गया। जांच के दौरान पता चला कि अभियुक्त अवधेश सलूजा ने करीब 5 साल पहले अपनी दुकान गुरमेज सिंह को किराये पर दी थी। अवधेश सलूजा ने उक्त दुकान पर लोन लिया था, उसके द्वारा किश्त पूरी न कर पाने के कारण बैंक द्वारा उक्त दुकान को नीलाम किया गया, जिसे मृतक किरायेदार गुरमेज सिंह ने खरीद लिया, जिससे अवधेश सलूजा व उसके भाई मृतक परिवार से दुश्मनी मानने लगे। पूर्व में अवधेश सलूजा एवं उसके भाईयों द्वारा मृतक गुरमेज के परिवार को दुकान खाली करने को लेकर धमकी दी गई थी।

उक्त दुकान को कब्जा करने की नीयत से अवधेश सलूजा द्वारा अपने अन्य भाईयों के साथ मिलकर तथा क्षेत्रीय बदमाशों के साथ मिलकर षडयंत्र कर दुकान पर कब्जा करने की नीयत से घटना की दिनांक को रात्रि में जेसीबी एवं मजदूरों की व्यवस्था कर दुकान को तोड़ने का प्रयास किया गया कि सूचना पर मृतक गुरमेज सिंह अपने पुत्रों के साथ मौके पर पहुंचे और अभियुक्तगणों को दुकान तोड़ने से रोकने का प्रयास किया गया, जिस पर बढ़े विवाद में अभियुक्तगणों द्वारा वादी पक्ष पर फायरिंग कर दी, जिसमें वादी मुकदमा के पिता गुरमेज सिंह एवं भाई मनप्रीत सिंह की मृत्यु हो गई।

गठित टीम द्वारा सर्विलांस, सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों एंव मुखबिर की सूचना के आधार पर हत्या में शामिल-
1- अवधेश सलूजा पुत्र स्व. सुंदरदास सलूजा निवासी गल्ला मंडी, रुद्रपुर, हाल निवासी लखनऊ, उत्तर प्रदेश।
2- दिनेश सलूजा पुत्र स्व. सुंदरदास सलूजा निवासी मॉडल कालोनी, रुद्रपुर।
3- हेमन्त सलूजा पुत्र उपरोक्त निवासी गल्ला मंडी, रुद्रपुर
4- चरनजीत सलूजा पुत्र उपरोक्त निवासी मॉडल कालोनी, रुद्रपुर
5- हरीश सलूजा पुत्र उपरोक्त निवासी गल्ला मंडी, रुद्रपुर
6- विशाल आनंद पुत्र आनंद कुमार निवासी बिलासपुर हाल निवासी एलायंस कालोनी, रुद्रपुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से हत्या में शामिल पिस्टअल भी बरामद कर ली है। अन्य 5 वांछित अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here