spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

अपने को काली भक्त बताने वाला तांत्रिक महमूद पॉक्सो एक्ट में गिरफ्तार

बाजपुर (महानाद) : मुख्यमंत्री उत्तराखंड पुष्कर धामी के निर्देशन में चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में बाजपुर पुलिस ने फर्जी बाबाओं और ढोंगियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए हिन्दू नाम रख, अपने को काली भक्त बताने वाले तांत्रिक महमूद को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है।

आपको बता दें कि बाजपुर पुकाली भक्तलिस ने झाड़-फूंक और इलाज के नाम पर मासूम लोगों को ठगने और युवतियों के साथ छेड़छाड़ एवं शोषण करने वाले एक बेहद शातिर तांत्रिक महमूद को गिरफ्तार कर लिया। महमूद खुद को सिद्ध तांत्रिक और चमत्कारी बाबा बताकर लोगों को फंसाने के लिए एक सुनियोजित रणनीति का इस्तेमाल करता था।

महमूद स्वयं को एक हिंदू नाम से पेश करता था ताकि लोगों को उस पर आसानी से विश्वास हो जाए। वह विशेष रूप से बीमारी, गरीबी या पारिवारिक समस्या से जूझ रहे परिवारों को अपना निशाना बनाता था। अलग-अलग इलाकों और जिलों में घूम-घूमकर नए शिकार की तलाश कर पुलिस की नजरों से बचकर अपने नेटवर्क को भी फैलाने का काम कर रहा था।

तांत्रिक महमूद का नेटवर्क केवल उत्तराखंड तक ही नहीं था, बल्कि उत्तर प्रदेश के कई जिलों जैसे पीलीभीत, बरेली और मुरादाबाद में भी फैला हुआ था।

एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने जनता से अपील की है कि ऐसे धोखेबाजों से सतर्क रहें और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

Related Articles

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles