विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : 22 टायरा घोड़ा वाहन ने एक 22 साल के पैदल चल रहे युवक को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
परमानन्दपुर, दभौरा मुस्तहकम, काशीपुर निवासी अमीर हुसैन पुत्र बाबू ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका 22 साल का पुत्र फैजान हुसैन दिनांक 13.09.2025 की शाम के लगभग 7 बजे गांव से ही नमाज पढ़कर घर को पैदल लौट रहा था। तभी रास्ते में परमानन्दपुर में भारत पेट्रोल पम्प के सामने, पीछे से आ रहे 22 टायरा घोड़ा रजि.नं. यूपी 25 सीटी 0055 के चालक ने तेजी व लापरवाही से 22 टायरा घोड़ा वाहन को चलाते हुये उसके पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया।
अमीर हुसैन ने बताया कि इस घटना को वहां से गुजर रहे मौहम्मद सईद पुत्र जमील अहमद व मौहम्मद इरफान पुत्र अबरार हुसैन निवासीगण ग्राम परमानन्दपुर, काशीपुर ने देखा है। इन लोगों ने उसके पुत्र को को सरकारी अस्पताल, काशीपुर पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया। उसनेट्रक चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ 106(1), 281 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच एसआई शंकर सिंह बिष्ट के सुपुर्द की है।



