नगर निगम के दुकानदार बने सबसे बड़े अतिक्रमणकारी
विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : अतिक्रमण करना शायद नगर के व्यापारियों के खून में बस चुका है। शहर में कितनी बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चला लेकिन दुकानदार अभियान के अगले दिन से ही फिर से अतिक्रमण कर अपना व्यापार करने में जुट जाते हैं, उन्हें भी पता है कि अब पता नहीं कब अभियान चलेगा, तब तक तो फिर से अतिक्रमण करें।
आपको बता दें कि नगर निगम काशीपुर द्वारा कल शहर के मेन बाजार व नई सब्जी मंडी में अतिक्रमण हटाओ अभियान चला गया था। और आज सभी दुकानदारों ने फिर से सड़क पर अपना सामान सजा लिया है। अतिक्रमण करने में नगर निगम के दुकानदार सबसे बड़े अतिक्रमणकारी बन चुके हैं। क्योंकि पहले तो उन्होंने अपनी दुकान के आगे ग्राहकों के चलने के लिए बने पैसेज पर कब्जा किया और अब अपना सामान उससे आगे बढ़कर सड़क पर रखने लगे हैं। हांलाकि अतिक्रमण करने में कोई भी दुकानदार पीछे नहीं है। जब कोई दुकानदार अपनी दुकान को आगे बढ़ाकर सामान लगाता है तो उसका पड़ोसी उससे आगे बढ़ाकर अपनी दुकान लगाता है। और इस होड़ में सड़कें छोटी हो जाती हैं जिन पर चलना आम आदमी के लिए मुश्किल हो जाता है और प्रशासन भी एक-दो दिन कार्रवाई करके भूल जाता है।




