विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : पुलिस ने एक नाबालिग की हत्या करने के मामले में 2 महिलाओं सहित 5 लोगों को गिरफ्तार किया है।
मामले का खुलासा करते हुए एसएसपी ऊधम सिंह नगर मणिकांत मिश्रा ने बताया कि क्षेत्र निवासी एक महिला ने दिनांक 29 सितंबर 2025 को अपनी नाबालिग पुत्री की गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। मां द्वारा दी गई तहरीर का संज्ञान लेते हुए उन्होंने कुंडा पुलिस को जांच के निर्देश दिये जिसके बाद जांच की गति तेज कर दी गई और पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों व वैज्ञानिक तरीके से सुराग जुटाते हुए अपराध की कड़ी को जोड़ने का काम शुरू किया।
जांच के दौरान पता चला कि मृतका को इमरान नाम का युवक अपने साथियों के साथ बहला फुसलाकर ले गया। जब उसने घर वापस लौटने को कहा तो उन्हें पकड़े जाने का डर सताने लगा और उन्होंने उसका गला घोंटकर हत्या कर दी।
कुंडा थाना पुलिस ने सूचना के मात्र 24 घंटे के भीतर अपनी सूझबूझ और तत्परता का परिचय देते हुए इस जघन्य वारदात का पर्दाफाश करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार किए गए अभियुक्त –
1. इमरान पुत्र मौ. सफीक निवासी ग्राम लालपुर, थाना कुंडा
2. इस्लाम पुत्र शेर मौहम्मद निवासी ठाकुरद्वारा, जिला मुरादाबाद हाल निवासी सरवरखेड़ा, थाना कुंडा
3. असगर उर्फ नन्हें पुत्र भोलू खान निवासी थाना डिलारी, जिला मुरादाबाद हाल निवासी सरवरखेड़ा थाना कुंडा
4. मीनाक्षी पत्नी स्व. राजकुमार निवासी शेरकोट, जिला बिजनौर
5. शीला पत्नी अकुंश कुमार निवासी काशीपुर, जिला ऊधम सिंह नगर शामिल।
पुलिस ने पांचों आरोपियों को कोर्ट के समक्ष पेश कर दिया।


