spot_img
spot_img
Thursday, January 15, 2026
spot_img

रामनगर : युवक का अपहरण करने हरियाणा से आये 8 युवक हिरासत में

रामनगर (महानाद) : डायल 112 की सूचना पर नैनीताल पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महज कुछ घंटों में अपहरण की घटना का खुलासा करते हुए अपहर्ता को सकुशल बरामद कर 8 युवकों को हिरासत में ले लिया।

आपको बता दें कि दिनांक 06.11.2025 को दीपक पुत्र महावीर सिंह निवासी दादरी (हरियाणा), हाल निवासी आस्थान अपार्टमेंट, रामनगर ने डायलदृ112 पर सूचना दी कि कुछ अज्ञात व्यक्ति देवी दयाल बिल्डिंग के पास से उनके भाई राधा मोहन को जबरन वाहन में डालकर ले गए हैं।

सूचना मिलते ही एसएसपी नैनीताल मंजुनाथ टीसी ने घटना का तत्काल संज्ञान लेते हुए सभी सम्बंधित अधिकारियों को बैरियर चेकिंग व नाकाबंदी के सख्त निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन में एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल स्वयं मौके पर पहुंचे तथा सभी चेकपोस्टों पर त्वरित क्विक रिस्पांस करते हुए नाकाबंदी कराई और कुछ ही समय में संबंधित वाहन एक्सयूवी एचआर26 एफएच 9594 को हल्दुआ चेक पोस्ट पर रोक लिया तथा वाहन से अपहृत राधा मोहन को सकुशल बरामद कर वाहन में मौजूद सभी 8 व्यक्तियों को मौके पर ही हिरासत में लेकर विधिक कार्यवाही की गई तथा वाहन सीज किया गया।

हिरासत में लिये व्यक्ति –
1. महित पुत्र जोगेन्द्र निवासी गतवार भान कोसाम, भिवानी हरियाणा
2. प्रियांशु पुत्र जोगेन्द्र निवासी विध्यानगर कॉलोनी, थाना भिवानी हरियाणा
3. निखिल पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी उपरोक्त
4. साहिल पुत्र अनिल निवासी कैथल थाना कैथल, हरियाणा
5. अनिल कुमार पुत्र बलवन्त सिंह निवासी भूषाण बवल, जिला भिवानी हरियाणा
6. सोमवीर पुत्र मेघराज निवासी खावा थाना बहल, हरियाणा
7. रोबिन पुत्र संदीप निवासी मलपोप थाना बोंदमला, जिला चरखी दादरी हरियाणा
8. गौरव पुत्र राकेश कुमार निवासी बाड़की थाना/जिला महेन्द्रनगर हरियाणा

एसएसपी मंजुनाथ टीसी ने पूरी टीम को त्वरित कार्यवाही हेतु प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘जनता की सुरक्षा सर्वाेपरि है। हर आपात सूचना पर समय से प्रतिक्रिया देकर अपराधियों को कानून के कठघरे तक पहुँचाना नैनीताल पुलिस की प्राथमिकता है।’

पुलिस टीम में कां. मेघा चंद, संजय दोसाद तथा प्रयाग कुमार शामिल थे।

Related Articles

8 COMMENTS

  1. QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. Q88

  2. QQ88 – A trusted online betting platform with clear legality, high security, diverse games, 24/7 support, transparent operations, and fast payouts. Q88

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest Articles