सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : पुलिस ने अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हुए पति को काशीपुर से गिरफ्तार कर लिया। हत्यारोपी पति अपनी पत्नी के अवैध संबंधों से नाराज था।
आपको बता दें कि मंगलवार को रेहड़, जिला बिजनौर निवासी सुनीता देवी पत्नी करन सिंह ने कोतवाली रामनगर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी पौती प्रीति की उसके पति अक्षय कुमार ने गला दबाकर हत्या कर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर धारा 103(1) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु की।
मामले के खुलासे हेतु एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी के दिशा निर्देशन, पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी के मार्गदर्शन, क्षेत्राधिकारी सुमित पांडे के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व मे उक्त अभियोग का अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया, जिसके क्रम मे उक्त अभियोग के अभियुक्त अक्षय कुमार पुत्र भुवन चन्द्र निवासी कैलाशो रानी चावला, सूरज मेडिकल के पास, महाराणा प्रताप चौक काशीपुर सेे गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ के दौरान अक्षय कुमार ने बताया कि उसकी पत्नी 4 महीने से किसी अन्य व्यक्ति के साथ रह रही थी, जिसको दिनांक 6.11.2025 को वह घर वापस ले आया था और दिनांक 9.11.2025 की रात्रि को अपनी ताई के घर पटरानी, मालधन चौड़ ले गया और उसका गला दबाकर उसकी हत्या कर दी थी।



