खटीमा (महानाद) : एक वकील ने कुछ लोगों पर उनके चैम्बर में घुसकर मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
सिविल न्यायालय परिसर खटीमा निवासी महेन्द्र सिंह राना ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 22.11.2025 को वह अपने चौम्बर में बैठे हुए थे कि तभी चुनावी रंजिश के कारण इलियास सिद्दीकी के कहने पर सहनवाज सिद्दीकी पुत्र इलियास सिद्दीकी, मोनिस सिददीकी पुत्र इलियास सिद्दीकी उनके चैम्बर में डण्डा लेकर आये और उनका गला दबाकर मां बहन की गन्दी गन्दी गाली दीं और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया और डण्डा लेकर उन्हें मारा तथा उनके गाल पर थप्पड़ मारे, काफी लोगो के आ जाने पर उक्त लोग उन्हें जान से मारने की धमकी देकर चले गये।
महेन्द्र सिंह राना की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सहनवाज व मोनिस के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2), 351(2), 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई भूपेन्द्र सिंह के हवाले की है।



