खटीमा (महानाद) : धामी की पुलिस ने तुषार हत्याकांड के मुख्य आरोपी हाशिम को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि तुषार शर्मा के सनसनीखेज मर्डर केस में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को शनिवार/रविवार की मध्य रात्रि को एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार कर लिया। तुषार की हत्या के बाद से हाशिम झनकट क्षेत्र में छिपा हुआ था। रात्रि के लगभग एक बजे झनकट ईंट भट्ठे के पास पुलिस ने घेराबंदी की, जिस पर हाशिम ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्रवाई में हाशिम के पैर में गोली लगने से वह घायल घायल हो गया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया है।
आपको बता दें कि शुक्रवार की रात्रि के लगभग 9 बजे आश्रम पद्धति स्कूल के पीछे, खटीमा निवासी तुषार शर्मा (24 वर्ष) वाल्मीकि बस्ती निवासी अभय और पकड़िया निवासी सलमान के साथ बस स्टैंड के पास एक चाय की दुकान पर खड़ा था। इसी दौरान गोटिया और इस्लाम नगर से आए कुछ युवकों से उनकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और आरोपियों ने तीनों युवकों पर चाकुओं से हमला कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को खटीमा उप जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां डॉक्टरों ने तुषार शर्मा को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल अभय और सलमान को हायर सेंटर रेफर कर दिया।
khatima_news | tushar_murder_news



