spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_img

जमीनी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, युवक की हत्या

रुद्रपुर (महानाद) : जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुई ताबड़तोड़ फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

ग्राम मंजरिया कालोनी, बहेरिया, ओझलिया, जिला बेतिया, बिहार निवासी सूरज कुमार विश्वास पुत्र गिरेन विश्वास ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह वर्ष 2001 से रुद्रपुर में रहकर राज मिस्त्री का काम करता है। उसके मामा का बेटा दो-तीन दिन पहले उसके पास घूमने के लिए आया था।

सूरज ने बताया कि वह बगवाड़ा के रहने वाले सिमरनजीत सिंह को पहले से जानता है, क्योंकि उसके घर में उसने मजदूरी का काम किया है। दिनांक 27.12.2025 को सिमरनजीत ने उसे फोन करके बताया कि कल खेत में काम करने जाना है, 15-20 मजदूर लेकर मेरे घर आ जाना। जिस पर वह तथा उसके मामा का बेटा कार्तिक 28 की सुबह-सुबह लेबर अड्डे पर गए तथा कुछ मजदूरों को लेकर सिमरनजीत के घर पहुंचे। वहां से सिमरन के बताये अनुसार उसकी ट्रैक्टर ट्राली में सवार होकर प्रीत विहार की तरफ निकले। उनके साथ-साथ सिमननजीत तथा कुछ अन्य साथी तीन-चार गाड़ियों से प्रीत विहार, शनि मंदिर के पास एक खेत पर गए।

सूरज ने बताया कि जैसे ही सिमरनजीत के साथियों ने खेत जोतना शुरु किया तो सामने वाले घर से एक लड़का जशनदीप तथा एक औरत कुलविंदर कौर वहां आये और दोनों सिमरनजीत से खेत में ट्रैक्टर चलाने का विरोध करने लगे। इसी पर बात बिगड़ गई और जशनदीप और कुलविंदर कौर गुस्से में बड़बड़ाते हुए अपने घर की तरफ चले गए। थोड़ी ही देर बाद सामने वाले घर की छत से अचानक जान से मारने की नीयत से उनके ऊपर फायरिंग होने लगी और कार्तिक को गोली लग गई और वह नीचे गिर गया।

सूरज ने बताया कि इधर से सिमरनजीत और उसके साथियों ने भी अपने साथ लाये हथियारों से सामने घर की तरफ फायरिंग शुरू कर दी, वह कार्तिक को खींचकर बाहर रोड पर ले आया। इसी दौरान वहां पर पुलिस आ गई थी और कार्तिक को अस्पताल को लेकर गई। जहां पता चला कि उसकी मृत्यु हो गई। उक्त लोगों ने जान से मारने की नीयत रखते हुए उसके साथी कार्तिक की गोली मार कर हत्या कर दी है। उसने उक्त लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

सूरज की तहरीर के आधार पर पुलिस ने जश्नदीप व कुलविंदर कौर के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1), 109, 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। मामले की जांच कोतवाल मनोज रतूड़ी स्वयं कर रहे हैं।

वहीं पुलिस ने एसआई कविंद्र शर्मा की तहरीर के आधार पर सिमरनजीत सिंह व उसके 10-12 अज्ञात साथियों पर भी जश्नदीप के घर पर फायरिंग करने के लिए बीएनएस की धारा 109, 190, 191(2), 191(3), 3(5) के तहत मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरु कर दी है। मामले की जांच एसआई नवीन बुधानी के हवाले की है।

rudrapur_news

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles