spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

काशीपुर : वार्ड नं. 28 की पार्षद सीमा टंडन ने जल निगम से की सीवर लाइन दुरुस्त करने की मांग

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : वार्ड नं 28 की पार्षद सीमा टंडन के पुत्र अजय टंडन ने जल निगम के जेई का वार्ड नं. 28, लाहोरियान में सीवर लाइन अवरु( होने के कारण वार्ड में फैल रही गंदगी और बदबू के संबंध में पत्र सौंपकर इसका स्थाई समाधान करने की मांग की है।

जल निगम के जेई को लिखे पत्र में पार्षद सीमा टंडन ने बताया कि वार्ड नं. 28, लाहोरियान में जगह-जगह पूरे वार्ड में सीवर अवरु( होने के कारण उससे गंदगी बाहर निकलकर नालियों व सड़कों पर बह रही है। पूरे वार्ड की हालत बदतर है। वार्डवासी गंदगी व बदबू से बहुत परेशान हैं। उक्त सीवर लाइन पूरे वार्ड में खासतौर पर मां मनसा देवी मंदिर के बराबर में, डॉक्टर सतांशु माथुर के घर के बराबर में, मौहल्ला खालसा, मौहल्ला रहमखानी में विद्यार्थी भैया व बांके बिहारी मन्दिर के बराबर में अवरु( है और उसकी गदंगी सड़कों व नालियों में बह रही है।

पार्षद टंडन ने कहा कि पूर्व में भी कई बार इस समस्या के बारे में लिखित व मौखिक रूप से जल निगम को अवगत कराया गया है। किंतु इस समस्या के निवारण हेतु निगम की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है। जबकि नगर निगम के महापौर दीपक बाली, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सफाई अभियान को आगे बढ़ाते हुए नगर की साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं। ऐसे में जल निगम द्वारा इस समस्या के निवारण के लिए कोई कदम न उठाना महापौर दीपक बाली के स्वच्छता अभियान में रुकावट डाल रहा है।

उन्होंने अतिशीघ्र वार्ड 28 की समस्त सीवर लाइनों को खोलते हुए स्थाई समाधान करने की मांग की है।

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles