spot_img
spot_img
Wednesday, January 28, 2026
spot_img

दंपत्ति के साथ गाली गलौच व अभद्रता करने वाली महिला दरोगा लाइन हाजिर

मेरठ/अलीगढ़ (महानाद) : मेरठ में एक दंपत्ति के साथ गाली गलौच व अभद्रता करने वाली महिला दरोगा रत्ना राठी को अलीगढ़ के एसएसपी नीरज जादौन ने लाइन हाजिर करते हुए पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। एसएसपी जादौन ने कहा कि पुलिस के अनुशासन और आम जनता से बुरे बर्ताव को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

आपको बता दें कि अलीगढ़ के महुआ थाने में तैनात महिला दरोगा रत्ना राठी रविवार को अपनी प्राइवेट कार से मुजफ्फरनगर से लौट रही थीं। मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र के बॉम्बे बाजार में उनकी गाड़ी जाम में फंस गयी थी। उनकी गाड़ी को साइड ने देने को लेकर वे कार से उतरकर आगे वाली कार में सवार दंपत्ति को धमकाने लगीं। रत्ना ने वर्दी का रौब दिखाते हुए कहा कि ‘दरोगा हूं मैं, पुलिस की वर्दी पहन के खड़ी हूं, मुंह में मू… दूंगी। उन्होंने उन्हें बेल्ट से पीटने और जेल भेजने की धमकी भी दी।

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले का संज्ञान लेते हुए मेरठ के एसएसपी विपिन ताडा ने पूरी रिपोर्ट अलीगढ़ के एसएसपी नीरज जादौन के पास भेजी, जिसके बाद रत्ना राठी को लाइन हाजिर करने की कार्रवाई की गई।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles