सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : एक साले ने अपनी जमीने को बेचने का करोड़ों में सौदा किया तो उसके जीजा ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर उसे लूट लिया। एसएसपी देहरादून अजय सिंह के नेतृत्व में पुलिस ने मुजफ्फरनगर क उभरते गैंग को नेस्तनाबूद करते हुए घर का भेदी जीजा को उसके 4 साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि मकान नं. 3, वन विहार, मेहूँवाला, देहरादून निवासी शराफत पुत्र दिलशाद अली ने पटेलनगर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनाँक 8.1.2025 की रात के लगभग 9.50 बजे उसके घर में उसकी पत्नी रुबिना, सास सबिना व तीन छोटे-दृछोटे बच्चे और उसके पड़ोस मे रहने वाली नेहा घर पर थे, वह अपने चाचा की दुकान मेहुँवाला मे गया था कि अचानक उसके घर पर 4 अज्ञात बदमाश घुस आये और उसकी पत्नी और अन्य परिवार वालों को डरा धमकाकर, मारपीट कर घर मे रखे एक लाख रुपये नकद और घर पर रखे जेवर छीन कर ले गये। तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ धारा 331(4)/309(6)/3(5) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।
घटना की गम्भीरता एवं संवेदनशीलता के दृष्टिगत एसएसपी देहरादून अजय सिंह द्वारा घटना के अनावरण तथा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु कोतवाली पटेलनगर को दिए गए निर्देशों के क्रम में पुलिस टीम द्वारा दिनांक 13.1.2026 को तेलपुर चौक के पास से चैकिंग के दौरान घटना को अजांम देने वाले 5 अभियुक्तों 1-बुशरान राणा 2- आसिफ उर्फ बबलू 3- इरफान 4- राजकुमार उर्फ अनिल तथा 5- वासिफ को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूटी गई नगद धनराशि 91,950 रुपये, 2 अवैध तंमचे 315 बोर व 4 जिन्दा कारतूस 315 बोर, 2 अवैध चाकू, 1 आलानकब की बरामदगी की गई।
पुलिस ने बताया कि शराफत ने सहारनपुर स्थित अपनी जमीन का करोड़ों में सौदा किया था और बयाने के तौर पर उसे करोड़ों की धनराशि मिलनी थी जिसकी जानकारी उसकी फुफेरी बहन का पति को भी थी। इस पर उसके जीजा ने अपने 4 साथियों के साथ मिलकर उसके घर से बयाने की धनराशि को लूटने की योजना बनाई, लेकिन जमीन का सौदा कैसिंल होने के कारण अभियुक्तों को घर में केवल कुछ नगदी व ज्वैलरी ही मिली।



