विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : काशीपुर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कपड़े के स्टॉल पर काम करने गई एक युवती को एक युवक जबरदस्ती अपहरण करके ले गया। युवती के पिता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने युवती की तलाश शुरु कर दी है।
ग्राम-नंदरामपुर, काशीपुर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि दिनांक 14.1.2026 की सुबह के लगभग 9ः00 बजे एसकी 17 साल की बेटी रामलीला ग्रांउड, काशीपुर में कपडों के स्टाल पर काम करने गयी थी। शाम के लगभग 3ः16 बजे उसकी पुत्री का फोन आया और उसने रोते हुए बताया की रामलीला ग्राउंड से उसे विकास, निवासी हनुमान कॉलोनी, रम्पुरा रोड, काशीपुर जबरदस्ती उठा के ले गया है और उसके साथ मारपीट भी की है, उसके बाद उसकी बेटी का फोन कट गया, तभी से उसकी बेटी का फोन बंद आ रहा है।

व्यक्ति ने कहा कि उसे किसी प्रकार की अनहोनी का भय है। उसे अपनी बेटी की जान-माल का खतरा बना हुआ है। उसने पुलिस से कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।

तहरीर के आधार पर पुलिस ने विकास के खिलाफ बीएनएस की धारा 115(2)-मारपीट, 137(2)-अपहरण के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच एसआई बीना पपोला के हवाल की है।



