spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_img

मकर संक्रांति के अवसर पर कुमाऊं वैश्य महासभा ने वितरित किया खिचड़ी का प्रसाद

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : मकर संक्रांति के पावन पर्व पर कुमाऊं वैश्य महासभा द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी दिनांक 15 जनवरी 2026 गुरुवार को भव्य खिचड़ी प्रसाद वितरण कार्यक्रम का आयोजन बाजपुर रोड स्थित काशीपुर अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के प्रधान कार्यालय के समक्ष संपन्न हुआ।

इस आयोजन के माध्यम से महासभा ने न केवल धार्मिक परंपरा का निर्वहन किया, बल्कि राहगीरों और जरूरतमंदों को प्रसाद वितरित कर सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया।

कार्यक्रम में शहर के गणमान्य व्यक्तियों और महासभा के पदाधिकारियों ने सक्रिय सहयोग और सहभागिता की। सेवा कार्य में मुख्य रूप से वरिष्ठ समाजसेवी/संरक्षक देवेंद्र जिंदल, राम मेहरोत्रा, अमित मित्तल, ईश्वर गुप्ता, आशीष गुप्ता, विनय जैन, पार्षद गुरविंदर चंडोक, पुष्कर बिष्ट तथा इकाई अध्यक्ष एमपी गुप्ता, मंत्री कपिल अग्रवाल, कोषाध्यक्ष केसी बंसल, प्रचार मंत्री सौरभ गुप्ता, योगेश विश्नोई, जय प्रकाश अग्रवाल, शेष कुमार सितारा, सुरेश चंद्र गुप्ता, प्रियांशु बंसल, सौरभ अग्रवाल, प्रवीन जैन, अशोक पैगिया।

कार्यक्रम में महासभा की महिला शाखा तथा युवा महिला शाखा की सक्रिय भागीदारी रही, जिसमें अध्यक्षा मोनिका गुप्ता के नेतृत्व में माधुरी, सुरभि बंसल, रितु अग्रवाल और विनीता अग्रवाल ने अपनी सेवाएं दीं।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles