सुहानी अग्रवाल
देहरादून (महानाद) : धामी सरकार ने आज शनिवार को दर्जनों आईएएस/पीसीएस के ट्रांसफर कर दिये हैं। कार्मिक एवं सतर्कता अनुभाग-01 द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह तबादले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

आईएएस अधिकारियों के ट्रांसफर –
आर. मीनाक्षी सुन्दरम से प्रमुख सचिव आवास एवं आयुक्त आवास एवं मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण वापस लिया गया है।
सचिव शैलेश बगौली से सचिव पेयजल वापिस लिया गया है।
नागरिक उड्डयन सचिव चिन कुर्वे को सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
– दिलीप जावलकर से निदेशक ऑडिट वापस लिया गया है।
– बीवीआरसी पुरुषोत्तम से सचिव सहकारिता वापस लिया गया है।
– डॉ. आर राजेश को सचिव आवास, राज्य सम्पत्ति विभाग, आयुक्त आवास, मुख्य प्रशासक उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण बनाया गया है।
– दीपेन्द्र कुमार से सचिव सचिवालय प्रशासन, आयुष एवं आयुष शिक्ष विभाग वापस लिा गया है।
– विनोद कुमार सुमन से सचिव सामान्य प्रशासन, परियोजना निदेशक यूडीआरपी-एएफ वापिस लिया गया है।
– रणवीर सिंह चौहान को सचिव पेयजल, सचिवालय प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
– डॉ. अहमद इकबाल को सचिव सहकारिता बनाया गया है।
– रंजना राजगुरू को सचिव आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग की जिम्मेेदारी दी गई है।
– आनन्द स्वरूप को सचिव खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले की जिम्मेदारी दी गई है।
– देव कृष्ण तिवारी को सचिव नियोजन बनाया गया है।
– उमेश नारायण को सचिव पुनर्गठन, भाषा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
– राजेन्द्र कुमार को सचिव सामान्य प्रशासन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।
– विजय कुमार जोगदंडे को अपर सचिव निर्वाचन बनाया गया है।
– अनामिका को बाध्य प्रतिक्षा में रखा गया है।
– प्रवीण कुमार को अपर निदेशक शहरी विकास निदेशालय देहरादून, अपर नगर आयुक्त नगर निगम देहरादून बनाया गया है।
– मनमोहन मैनाली वित्त सेवा को निदेशक ऑडिट बनाया गया है।

पीसीएस अधिकारियों के तबादले –
– अरविन्द कुमार पाण्डे को मुख्य विकास अधिकारी नैनीताल बनाया गया है।
– दिनेश प्रताप सिंह से चीनी मिल डोईवाला के अधिशासी निदेशक का पदभार वापस लिया गया है।
– दयानन्द से डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार का पद वापिस लेकर अनिल कुमार शुक्ला को यह जिम्मेदारी दी गई है।
– नूपुर को अधिशासी निदेशी चीनी मिल डोईवाला बनाया गया है।
– प्रत्यूष सिंह को संयुक्त सचिव एमडीडीए बनाया गया है।
– आकाश जोशी को डिप्टी कलेक्टर हरिद्वार, उपमेलाधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार बनाया गया है।
– राहुल शाह को डिप्टी कलेक्टर उधम सिंह नगर बनाया गया है।
– संदीप कुमार को डिप्टी कलेक्टर पौड़ी बनाया गया है।
– मंजीत सिंह गिल को उप मेलाधिकारी कुंभ मेला हरिद्वार बनाया गया है।
– ललित मोहन तिवारी को डिप्टी कलेक्टर पिथौरागढ़ बनाया गया है।





