मऊ (महानाद) : अब अपने घर पर सोलर पैनल न लगवाने वाले शिक्षकों का वेतन रोक दिया जायेगा। उन्हें वेतन तभी मिलेगा जब वे अपने घर पर सोलर पैनल लगाने का प्रमाण पत्र विभाग को सौंप देंगे।
जी हां, उत्तर प्रदेश के मऊ जनपद में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने एक फरमान जारी किया है। जिसमें शिक्षकों के वेतन को केंद्र सरकार की ‘पीएम सूर्य घर योजना’ से जोड़ दिया गया है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने लिखित आदेश जारी करते हुए कहा है किजिन शिक्षकों के घरों पर सोलर पैनल नहीं लगेगा, उनका वेतन रोक दिया जाएगा।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार जनपद के सभी परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों को अपने घरों पर अनिवार्य रूप से सोलर पैनल लगवाने होंगे तथा सोलर पैनल लगवाने के बाद शिक्षकों को उसकी फोटो और प्रमाण पत्र विभाग को उपलब्ध कराते हुए पूरे विवरण को ‘मानव संपदा पोर्टल’ पर भी अनिवार्य रूप से अपलोड करना होगा, जब तक यह प्रक्रिया पूरी नहीं होगी, शिक्षकों की उपस्थिति लॉक नहीं की जाएगी, जिसका सीधा असर उनके वेतन पर पड़ेगा।



