महानाद डेस्क : महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार की विमान हादसे में मौत हो गई। वे निजी विमान से चुनावी सभा बारामती जा रहे थे। पीटीआई ने अजित पवार की मौत की पुष्टि की है।
वहीं, डीजीसीए ने विमान में सवार 6 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
अजित पवार की पत्नी, बेटे, चाचा शरद पवार व अन्य परिजन मौके के लिए रवाना हो गये हैं।
ajit-pawar_death_news



