spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह का भंडाफोड़, सैकड़ों की तादाद में मिली फर्जी मार्क्सशीट व डिग्रियां , तीन गिरफ्तार

लखनऊ (महानाद) : पुलिस ने लखनऊ यूनिवर्सिटी की फर्जी मार्क्सशीट एवं डिग्री बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से उ.प्र के अन्य स्कूल-काॅलेजों के भी फर्जी दस्तावेज बरामद किए हैं।

बता दें कि पुलिस को सूचना मिल रही थी कि लखनऊ के आलमबाग में विश्वजीत कुमार उर्फ दद्दा अपने दो अन्य साथियों के साथ प्रिंटिंग मशीन के जरिए फर्जी मार्क्सशीट तैयार करता है और फिर इन नकली मार्क्सशीट व डिग्रियों को मोटे पैसे लेकर आगे बेच देता है। सूचना मिलने पर उ.प्र. एसटीएफ की टीम ने जब छापा मारा तो इनके पास से सैकड़ों की तादाद में माक्र्सशीट, सर्टिफिकेट और डिग्री बरामद हुई है। इनकी प्रिटिंग इस तरह से की गई थी जो देखने में एकदम असली डिग्री की तरह दिखती हैं।

पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों सुनील कुमार शर्मा उर्फ ओम दादा, लल्लन कुमार, विश्वजीत कुमार श्रीवास्तव निवासीगण आलमबाग को कई हाई स्कूल और इंटर काॅलेज के माइग्रेशन सर्टिफिकेट, डिग्री व अन्य दस्तावेज सहित गिरफ्तार किया है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles