spot_img
spot_img
Thursday, January 29, 2026
spot_img

श्मशान घाट की छत गिरी, 21 की मौत, कई घायल

मुरादनगर (महानाद) : गाजियाबाद जिले के मुरादनगर में अंतिम संस्कार में शामिल होने गए लोगों पर श्मशान की छत गिरने से 21 लोगों की मौत हो गई जबकि कई की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के शिकार लोगों का इलाज गाजियाबाद जिला अस्पताल में चल रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के आश्रितों को दो-दो लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे लोगों की सभी संभव मदद करें।

गाजियाबाद के जिला अधिकारी अजय शंकर पांडेय, एसपी कलानिधि नैथानी और कमिश्नर अनीता सी मेश्राम घटना स्थल पर पहुंचे और जायजा लिया।

बता दें कि शनिवार को दयानंद कॉलोनी निवासी दयाराम की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। रविवार को उनके अंतिम संस्कार के लिए परिजन मुरादनगर स्थित श्मशान घाट लेकर पहुंचे। अंतिम संस्कार में रिश्तेदार और मोहल्लेवासी मिलाकर लगभग 100 लोग मौजूद थे। सुबह से हो रही बारिश के कारण लोग श्मशान घाट परिसर में बने भवन के अंदर खड़े थे। तभी अचानक जमीन धंसने से दीवार बैठ गई और छत भरभराकर गिर गई।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles