कानपुर (महानाद) : आत्मनिर्भर भारत की ओर आगे बढ़ते हुए लघु शस्त्र निर्माणी (एसएएफ) ने कानपुर ने 50 मीटर की दूरी तक मार करने वाली नई रिवाल्वर ‘प्रहार’ को बाजार में उतार दिया है। ‘प्रहार’ वजन में हल्की, आधुनिक व बेहद आकर्षक रिवाल्वर है। है।
177.6 एमएम की लेंथ व .32 कैलिबर वाली यह नई रिवाल्वर दो माॅडलों में लाॅन्च की गई है, इसे अंतरराष्ट्रीय रिवाल्वर ‘वेब्ले स्काट’ का कम्पटीटर बताया जा रहा है। प्रहार की कीमत डीलरों के लिए 71 हजार रुपए रखी गई है, इसके अलावा 28 प्रतिशत जीएसटी अलग से चार्ज किया जायेगा। शनिवार से इसकी बुकिंग शुरू हो गई है। चार जनवरी से इसकी डिलीवरी भी शुरु कर दी जाएगी।
निर्माणी के जीएम एके मौर्य ने बताया कि रिवाल्वर का लुक काफी बेहतर है। पकड़ने के लिए इसकी ग्रिप वुडेन व प्लास्टिक में दी गई है। इसका वजन 750 ग्राम है। खास सिरैमिक पेंट से इसे पेंट किया गया है। दोहरी सेराकोटेड सतह की गई है। काली व टाइटेनियम में इसके सिलिंडर बनाए गए हैं। उन्होंने कहा कि हथियारों के शौकीन ग्राहकों की डिमांड व उनके फीडबैक को लेकर इस ‘प्रहार’ का निर्माण किया गया है। इसका डिजाइन लंदन की क्रेनफील्ड विश्वविद्यालय के डीसीएम काॅलेज से डिजाइन में एमएससी करने वाले निर्माणी अधिकारी पवन कुमार ने तैयार किया है। ‘प्रहार’ देश में अब तक बनीं सिविल रिवाल्वर में इसकी मारक क्षमता उनसे दोगुनी से भी ज्यादा है। रिवाल्वर का ट्रायल माइनस 30 डिग्री से लेकर 55 डिग्री तापमान पर किया गया है। यह हर मौसम व सभी तरह की परिस्थितियों में खरी उतरी है।