spot_img
spot_img
Friday, January 30, 2026
spot_img

‘महानाद’ की खबर का संज्ञान लेकर बिजली विभाग ने बदलवाया 11000 केवी का बिजली का टूटा खंबा

सलीम अहमद
रामनगर (महानाद) : महानाद की खबर का बड़ा असर देखने को मिला है। कल बिजली का खंबा टूटकर गिरने की खबर प्रकाशित होने के बाद आज विद्युत विभाग ने मौके पर टूटे खंबे को बदलकर नया खंबा लगवा दिया।

बता दें कि शक्ति नगर, ग्राम पूछुड़ी में 11000 केवी का विद्युत खंभा अचानक टूट कर गिर गया था। जिसको लेकर ‘महानाद’ ने कल खबर प्रकाशित की थी। खबर का तुरंत संज्ञान लेते हुए विद्युत विभाग ने एक दिन बीतने के बाद ही टूटे हुए विद्युत खंभे को हटवा कर नया खंबा लगवा दिया है।

विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल ने बताया कि महानाद में खबर प्रकाशित होने के पश्चात मामला उनके संज्ञान में आया जिसके बाद उन्होंने विद्युत विभाग की टीम को तुरंत टूटे खंभे को हटाकर दूसरा खंबा लगाने के निर्देश दिये।

वहीं, ग्राम पूछड़ी के प्रधान पति शकील अहमद द्वारा विद्युत विभाग के कर्मचारियों का बराबर सहयोग किया जा रहा है। देर शाम तक वे हाथ में टाॅर्च लेकर विद्युत कर्मियों को रोशनी दिखाकर खंबा बदलवाने में जुटे रहे।

खबर प्रकाशित होने के अगले ही दिन खंबा बदलने की कार्रवाई होते देख आसपास के लोगों ने महानाद एवं अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल का आभार प्रकट किया है। लोगों ने बताया कि 1000 केवी की लाइन इसी खंभे से होकर गुजरती थी तथा इसके तार हमारे घरों पर लटके हुए थे जिसके चलते हम खतरे के साए में रहते थे। आज हमें अपने सिर पर मंडराते खतरे से मुक्ति मिल गई है।

Related Articles

- Advertisement -spot_img

Latest Articles