आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : आईटीआई पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान नशे के एक धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से विभिन्न कंपनियों के 435 नशे के इंजेक्शन व सीरिंज बरामद की गई हैं।
मामले का खुलासा करते हुए एएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि थाना स्तर से गठित टीम सुबह खड़कपुर देवीपुरा के पास स्थित रेलवे क्रॉसिंग के नजदीक वाहन चेकिंग कर रही थी। थाना प्रभारी विद्या दत्त जोशी टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे तभी शक होने पर पुलिस ने एक व्यक्ति को रोका। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम योगेश कुमार पुत्र हरीश चंद्र निवासी खड़कपुर देवीपुरा बताया। तलाशी लेने पर उसके पास से विभिन्न कंपनियों के प्रतिबंधित 435 इंजेक्शन व सीरिंज बरामद हुए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर नशीले इंजेक्शन जब्त कर लिए।
एएसपी ने बताया पकड़े गए नशीले इंजेक्शन में ब्यूप्रीनोर्फिन इंजेक्शन 195, डाईजापाम इंजेक्शन 190, फैरिनामाइन मैलेट इंजेक्शन 50 कुल 435 इंजेक्शन मय सीरिंज बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह इंजेक्शन उत्तर प्रदेश से लाकर यहां पर नशे के आदी लोगों को बेचता है।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में आईटीआई थाना प्रभारी विद्या दत्त जोशी, कांस्टेबल राकेश कठैत, विनय कुमार, कमल पाल, संदीप नेगी, दीपक कठैत शामिल थे।