कृषि कानूनों व बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने फूंका केन्द्र सरकार का पुतला

0
121

आकाश गुप्ता
काशीपुर (महानाद) : प्रदेश कांग्रेस कमेटी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आदेशनुसार महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में तीनों कृषि कानून बिल व बढ़ती महंगाई के विरोध में महाराणा प्रताप चैक पर एकत्र हुए तमाम कांग्रेसियों ने धरना प्रदर्शन कर केन्द्र सरकार का पुतला दहन किया।

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संदीप सहगल एडवोकेट ने केन्द्र सरकार पर आरोप लगते हुए कहा कि देश के अन्नदाताओं पर हो रहे अत्याचार कृषि बिलों का तुगलकी फरमान केन्द्र सरकार के गलत निर्णय की चाबुक किसानों पर मारने के समान है। उन्होंने कहा कि किसान अपने हक की बात के लिए पिछले 2 महीने से ऊपर विभिन्न क्षेत्रों में दिल्ली के तमाम बॉर्डर पर शांतिपूर्वक अपनी आवाज केन्द्र सरकार को जगाने के लिए कर रहे है लेकिन सरकार के नुमाइंदे किसानों को राष्ट्रवाद व जातिवाद के नाम पर उनका शोषण करने में पीछे नहीं हट रहे।

अन्य वक्ताओं ने केन्द्र सरकार द्वारा पेश किये गये बजट को मुंगेरी लाल के हसीन सपनों के सामान बताया। कांग्रेसियों ने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है। देश की अर्थव्यवस्था डगमगा गई है। यह बजट मात्र देश की जनता के लिए झुनझुने के सामान है।

कार्यक्रम में सुरेश शर्मा जंगी, हरीश कुमार एडवोकेट, इंदुमान, मीनू गुप्ता, इंदर सिंह एडवोकेट, मुक्ता सिंह, आशीष अरोरा बॉबी, दीपिका गुड़िया, आत्रेय, अलका पाल, प्रीत बम, ब्रहम पाल सिंह, अरुण चौहान, उमा वात्सल्य, प्रदीप जोशी, उमेश जोशी एडवोकेट, उमेश सौदा, मंसूर अली मंसूरी, अनीस अंसारी, उपकार सिंह, संजय चतुर्वेदी, अफसर अली, सुभाष पाल, महेंद्र बेदी, नितिन कौशिक, राजेश शर्मा एडवोकेट, नौशाद हुसैन, संजय सेठी, तरुण लोहनी, कमल गुजराल, अब्दुल अजीज कुरैशी, गौतम मेहरोत्रा, अब्दुल कादिर, चेतन अरोरा, प्रभात साहनी, जय सिंह गौतम, त्रिलोक सिंह अधिकारी, वसीम अकरम, राशिद फारुखी आदि तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here