काशीपुर : ‘उत्तराखंड में केजरीवाल’ अभियान की शुरुआत आम आदमी पार्टी ने कुमायूं की 29 विधानसभाओं में भेजे प्रचार वाहन

0
162

विकास अग्रवाल
काशीपुर (महानाद) : उत्तराखंड में केजरीवाल अभियान की शुरुआत करते हुए प्रदेश अध्यक्ष एसएस कलेर, विधानसभा प्रभारी दिनेश मोहनिया तथा प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने आज कमायूं मंडल की 29 विधानसभाओं में प्रचार व सदस्यता अभियान चलाने हेतु 29 प्रचार वाहनों को पार्टी का झंडा दिखाकर रवाना किया।

आज रामलीला ग्राउंड के सामने से आम आदमी पार्टी ने ‘उत्तराखंड में केजरीवाल’ अभियान की शुरुआत करते हुए कुमायूं मंडल की 29 विधानसभाओं (धारचूला, डीडीहाट, पिथौरागढ़, गंगोलीहाट, कपकोट, बागेश्वर, द्वाराहाट, सल्ट, रानीखेत, सोमेश्वर, अल्मोड़ा, जागेश्वर, लोहाघाट, चम्पावत, लालकुआँ, भीमताल, नैनीताल, हल्द्वानी, कालाढूँगी, रामनगर, जसपुुर, काशीपुर, बाजपुर, गदरपुर, रुद्रपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता, खटीमा) के लिए 29 प्रचार वाहनों को आप का झंडा दिखाकर रवाना किया।

Advertisement

इस मौके पर प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने बताया कि उत्तराखंड में केजरीवाल का मतलब है कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर दिल्ली माॅडल की तर्ज पर प्रदेश का विकास किया जायेगा। ऊर्जा प्रदेश के वासियों को फ्री में बिजली और पानी मिलेगा। पहाड़ के संसाधनों का प्रयोग पर्वतीय क्षेत्र को संवारने में होगा। 20 वर्षो से राजनीतिक दलों ने उत्तराखंड की जनता को मूर्ख बना कर सत्ता सुख भोगा मगर विकास ठप पड़ा है। केजरीवाल का मतलब है अब ठप पड़े विकास को आगे बढ़ाकर चमकता हुआ उत्तराखंड बनाया जाए।

प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक बाली ने कहा कि आज कुमायूं मंडल की 29 विधानसभाओं के लिए 29 प्रचार वाहनों को रवाना किया गया है। ये वाहन कुमायूं मंडल के 45 लाख लोगों तक पहुंचकर पार्टी की नीतियों का प्रचार करेंगे। और ए लाख से ज्यादा सक्रिय कार्यकर्ताओं की भर्ती करेंगे। बाली ने कहा कि इस बार परिवर्तन की लहर है और आम आदमी पार्टी की सरकार बनने के बाद स्कूल, अस्पताल, सड़क, बिजली, पानी आदि के विकास पर ध्यान दिया जायेगा।

इस अवसर पर जसपुर से वरिष्ठ नेता अजय अग्रवाल, डाॅ. यूनुस चौधरी, शिशुपाल सिंह रावत, जसपाल सिंह टिल्लू सहित अनेक वक्ताओं ने भी अपने विचार रखे । सभा का सफल संचालन मनोज कौशिक द्वारा किया गया।

इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष अमित जोशी, बसंत लाल, प्रदेश प्रवक्ता मयंक शर्मा, अमित रस्तोगी एडवोकेट, गौरव कुमार पाल, अमन बाली सर्वेश बाली, आकाश मोहन दीक्षित हर्ष बाली सुनील कुमार डाॅ. विजय शर्मा, प्रवीण कुमार, पूर्व तहसीलदार मनोरथ लकचोरा, मुकेश चावला, मुमताज मंसूरी, विनोद सिंह नेगी, अमिताभ सक्सेना, विक्की सौदा, रघुनाथ अरोरा, तरनप्रीत इंदर सिंह राणा, कुलवंत कौर, राधा चैहान, उमा चैहान, राजबाला मुनेश चौहान, रजनी पाल, लकी माहेश्वरी, अमित सक्सेना, जसपाल सिंह, भूप सिंह, वीरेंद्र खत्री सहित पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

वहीं आज प्रदेश उपाध्यक्ष व राज्य आंदोलनकारी दीपक बाली की अर्धांगनी उर्वशी बाली भी अपने पति के साथ अपना फर्ज निभाती दिखाई दीं। उर्वशी बाली अपनी सुपुत्री के साथ स्वयं जिप्सी चलाकर 29 वाहनों की अगुवाई कर रहीं थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here